featured देश

आसाराम को विमान से दिल्ली आकर स्वास्थ्य जांच कराने की इजाजत

Asaram 2 आसाराम को विमान से दिल्ली आकर स्वास्थ्य जांच कराने की इजाजत

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयंभू संत आसाराम को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक चिकित्सकीय समिति से स्वास्थ्य जांच के लिए जोधपुर जेल से नई दिल्ली की हवाई यात्रा करने की सोमवार को इजाजत दे दी। सर्वोच्च न्यायालय ने इससे पहले 11 अगस्त को एक चिकित्सकीय समिति द्वारा आसाराम के स्वास्थ्य की जांच का आदेश दिया था।

Asaram

सोमवार को न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी तथा न्यायमूर्ति एन. वी. रमण की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने आसाराम को विमान से दिल्ली आने की मंजूरी दी। पीठ से कहा गया कि जोधपुर के चिकित्सकों ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है और सड़क मार्ग से यात्रा करना उनके लिए परेशानी भरा होगा। इससे पहले, 17 अगस्त को न्यायालय ने आसाराम से जोधपुर जाने वाले चिकित्सकीय दल के यात्रा खर्च के लिए एक लाख रुपये जमा कराने को कहा था।

पीठ ने हालांकि सोमवार को अपने 17 अगस्त के आदेश को संशोधित किया। एम्स ने कहा कि आसाराम के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सकों के एक दल को वहां भेजना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि वहां उनके पास जांच की सुविधा नहीं है। आसाराम ने केरल जाकर पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा कराने के लिए अंतरिम जमानत की मंजूरी की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उनकी जांच का आदेश आया था। इस बाबत उनकी याचिका को राजस्थान उच्च न्यायालय नौ अगस्त को खारिज कर चुका था।

आसाराम की याचिका खारिज करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने कहा था कि जब सुनवाई अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में आरोपी को जमानत देने का यह उचित कारण नहीं हो सकता। सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत की याचिका 11 अगस्त को खारिज कर दी थी। सोमवार को एक बार फिर पीठ ने अंतरिम जमानत की उनकी याचिका खारिज कर दी और स्वास्थ्य जांच के दौरान आश्रम में रहने की उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया।

Related posts

श्रीनगर के मेथन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़

Neetu Rajbhar

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून

Saurabh

Ayodhya: इस बार नहीं लगेगा रामनवमी का मेला, संतों ने किया ये आह्वान

Aditya Mishra