Breaking News featured देश यूपी

विधान सभा में प्रवेश हेतु रेडियो फ्रिक्वेन्सि पहचान (RFID) पत्र जारी: दीक्षित

hn dikshit vidhansabha adhyaksh विधान सभा में प्रवेश हेतु रेडियो फ्रिक्वेन्सि पहचान (RFID) पत्र जारी: दीक्षित
  • संवाददाता, भारत खबर

लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान सभा सदस्यों को RFID कार्ड जारी किए जाने की योजना का शुभारम्भ किया। विधान सभा के अंदर की विशेष सुरक्षा हेतु लोकसभा की ही भांति यह स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से सदस्यों के सभा मण्डप में प्रवेश के समय उनके विधान सभा क्षेत्र के नाम, फोटो आदि सभी स्क्रीन पर अंकित हो जायेंगे। एक साथ 8 सदस्यों के फोटो एवं पूर्ण विवरण प्रवेश द्वार पर लगे टी0वी0 स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगी।

प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, विधान सभा, कार्यपालक निदेशक (ESIL), रिटायर्ड बिग्रेडियर के0एस0 दलाल एवं राजीव माथुर, प्रोजेक्ट मैंनेजर द्वारा मा0 अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविन्द चैधरी, नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल अजय कुमार लल्लू, बहुजन समाज पार्टी के सुखदेव राजभर, मा0 पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य विधान सभा को कार्ड दिए।

रेडियो फ्रिक्वेन्सि पहचान (RFID) कार्ड की कार्य योजना इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन आफ इंण्डिया लिमिटेड द्वारा संपन्न किया जा रहा है। यह भारत सरकार के ऐटामिक एनर्जी के अधीन स्थापित सरकारी उपक्रम है। संस्था द्वारा पार्लियामेंट हाउस, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं आवास में स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य संपन्न किया है। अध्यक्ष ने आशा प्रकट की कि इस प्रकार के स्मार्ट कार्ड से विधान सभा की सुरक्षा को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा और अजनबी व्यक्ति के प्रवेश पर अंकुश भी लगेगा।

Related posts

मशहूर लोक गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी को मिला केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार

pratiyush chaubey

Uttarakhand: भाजपा ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक, सियासी गलियारों में कई चर्चाएं

Nitin Gupta

सीएम महबूबा मुफ्ती नहीं हो पाई पुलिस स्मरण दिवस समारोह में शामिल

Rani Naqvi