featured Breaking News देश यूपी

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद बोले, मुस्लिम अपने संग रखें हथियार, विरोध शुरू

kalve javvad शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद बोले, मुस्लिम अपने संग रखें हथियार, विरोध शुरू

प्रयागराज। शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने मुस्लिमों को लेकर एक विवादित बयान जारी किया जिसके बाद से घमासान मच गई है। बताया गया है कि जव्वाद ने मुस्लिमों को हथियार रखने की नसीहत दी है।  हालाकि उनके बयान पर बाबरी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि यह उनका निजी मामला है और वो इसमें इत्तेफाक नहीं रखते।

मॉब लिंचिंग करने वालों पर कार्रवाई करने पर बल देते हुए इकबाल ने कहा कि हम हथियार रखने की मांग का समर्थन नहीं करते, मॉब लिंचिंग को लेकर मौलाना कल्बे जव्वाद का विवादित बयान उनका निजी मामला हो सकता है।

उधर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और विहिप ने कल्वे जव्वाद के इस बयान का कड़ा विरोध जताया है। महंत नरेन्द्र गिरी ने मौलाना कल्बे जव्वाद के बयान को बताया राष्ट्र विरोधी, कहा देश में मुसलमान कतई असुरक्षित नहीं हैं। देश के हर नागरिक की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है, ऐसे में मुसलमानों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग की जरुरत कहां पड़ गई।

महंत नरेन्द्र गिरी ने मौलाना कल्बे जव्वाद से बयान वापस लेने की मांग की, विहिप प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी ने भी बयान का किया विरोध, कहा देश में इस तरह की अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त, विहिप इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई के साथ करेगा आन्दोलन, मौलाना कल्बे जव्वाद ने मुसलमानों को ट्रेनिंग देने की कही है बात, कानूनी तौर पर हथियार रखने का भी ट्रेनिंग कैंप 26 जुलाई को लखनऊ में लगाने की कही है बात।

Related posts

CM योगी मेरठ के युवा किसान ध्रुव शर्मा को करेंगे सम्मानित

Rahul

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे यूपी के ये बस स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

मोदी के बाद आरएसएस का नकली गौ रक्षकों पर हमला

bharatkhabar