featured देश राज्य

सीएम महबूबा मुफ्ती नहीं हो पाई पुलिस स्मरण दिवस समारोह में शामिल

mehbooba mufti

जम्मू। राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पुलिस स्मरण दिवस समारोह में भाग नहीं ले पाई। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने मुख्यमंत्री की ओर से समारोह में भाग लिया। महबूबा ने इस दौरान बताया कि स्वास्थ्य कारणों से महबूबा समारोह में शामिल नहीं हो पाई हैं। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र जीवान में महबूबा को समारोह की अध्यक्षता करनी थी।

mehbooba mufti
mehbooba mufti

बता दें कि राजस्व मंत्री ने इस दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस की भूमिका बहुआयामी है क्योंकि जब कभी भी कोई प्रदर्शन होता है तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के अलावा पुलिस बल वर्ष 2014 में बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने में भी सबसे आगे रहा है।

वहीं उनका कहना है कि हमें अपने पुलिस बल पर गर्व है क्योंकि यह देश में सबसे बेहतर बल है। हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस बल अपने उन जवानों को याद करता है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी अदा करते हुए बलिदान दिए हैं।

Related posts

Kharmas 2021: 14 मार्च को लगेगा खरमास, जानें इस दिन क्या बरतें सावधानी

Pooja

शिमला में खत्म हुआ पानी का संकट, होटल व्यवसायियों ने की पर्यटकों से आने की अपील

piyush shukla

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul