Breaking News दुनिया

पाकिस्तान में लापता हुए भारतीय मौलवी कराची में सुरक्षित, जल्द लौटेंगे स्वदेश

pak maulvi पाकिस्तान में लापता हुए भारतीय मौलवी कराची में सुरक्षित, जल्द लौटेंगे स्वदेश

कराची। पाकिस्तान में बुधवार से लापता दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो भारतीय सूफी मौलानाओं का पता चल गया है। दोनों पाकिस्तान के कराची में है और जल्द ही भारत के लिए रवाना हो गए है। पाकिस्तान की मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक दोनों मौलवी कहीं गायब नहीं हुए थे बल्कि इलाके में नेटवर्क ना होने के कारण उनका संपर्क किसी से नहीं हो पा रहा था।

pak maulvi पाकिस्तान में लापता हुए भारतीय मौलवी कराची में सुरक्षित, जल्द लौटेंगे स्वदेश

सुषमा के किया ट्विट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मौलविय़ों के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा,’वो दोनों ही सुरक्षित है और जल्द ही भारत लौट आएंगें।’

गुरूवार को हुए थे लापता

दरअसल सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के मुख्य खादिम और एक भारतीय मौलवी गुरुवार को पाकिस्तान से लापता हो गए थे जिसके बाद से ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों मौलवी लाहौर की दाता दरबार दरगाह गए थे उन्हें बुधवार को वहां से भारत लौटने के लिए कराची की फ्लाइट में बैठना था लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि आसिफ निजामी को लाहौर एयरपोर्ट पर अधूरे डॉक्यूमेंट होने की वजह से रोका गया था। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि खादिम लहौर और दूसरे मौलवी कराची एयरपोर्ट से लापता हो गए थे।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में सूफी संतों को इस्लामी जिहादियों को निशाना बनाए जाने के बाद कई मामले सामने आए है। वहीं इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इसके पीछे जिहादियों का हाथ नहीं है।

 

Related posts

LIVE: बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस

Rani Naqvi

BSF वीडियो केस : केंद्र ने सीमा की सभी चौकियों पर भेजी डाइटीशियन टीम

shipra saxena

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में भारतीय समुदाय को किया सम्बोधित

piyush shukla