Breaking News featured दुनिया देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में भारतीय समुदाय को किया सम्बोधित

pm modi live प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में भारतीय समुदाय को किया सम्बोधित

नई दिल्ली। म्यांमार से भारत का रिश्ता बड़ा पुराना है। हम इसे ब्रह्मा का देश बुलाते है। आजाद हिन्द सरकार का गठन इसी देश में हुआ है। जहां से भारत की आजादी की शुरूआत हुई थी। इस धरती पर महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय , बाल गंगाधर तिलक जैसे देश के सपूतों ने इस धरती को नमन किया। बादशाह बहादुर शाह जफर को 2 गज जमीन इसी धरती को मिली थी।

लाइव अपडेट

भारत में म्यांमार को ब्रह्मा का देश कहा जाता है

भारत के लोग जहां हैं अपने साथ उस देश के विकास में लगे हैं

भारत के लोग जहां हैं अपने साथ उस देश के विकास में लगे हैं

हमारी सरकार के पहले दिन से हम प्रवासीय भारतीय के लिए तत्पर है

हमारी सरकार के पहले दिन से हम प्रवासीय भारतीय के लिए तत्पर है

हमारी विदेश मंत्री अपने देशवासियों के लिए हमेशा एक्टिव हैं

हमारी विदेश मंत्री ट्वीटर से अपने सभी देशवासियों से सम्पर्क में रहती हैं

हम हमेशा देशवासियों की सेवा में लगे हैं

भारत को दुनियां में सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है

भारत को दुनियां में सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है

हम न्यू इंडिया की ओर जा रहे हैं

हम आतंकवाद, गरीबी, भ्रष्टाचार मुक्त क्लीन इंडिया बनाएंगे

21 वीं सदी के विकास का आधार हमें तय करना है

हमें पूरी दुनियां को एक नई दिशा देनी है

भारत में आज सड़क, रेल, एयरपोर्ट आदि पर व्यापक निवेश हो रहा है

हम समंदर के किनारे के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सागर माला योजना लेकर आये हैं

हमारी सरकार किसानों की आमदनी दूनी करने पर काम कर रही है

हम कृषि के क्षेत्र में व्यापक आमदनी के प्रयासों को कर रहे हैं

देश में हम बड़े और कड़े फैसले लेने से नहीं घबरा रहे हैं

हमारे लिए दल से बड़ा देश है

सर्जिकल स्ट्राइक हो या नोटबंदी या जीएसटी

हर फैसला देशहित में हमने लिया

जीएसटी लागू होने से जो काम 6 साल में होता था वो 60 दिन में हो रहा है

हम देश में कई जटिल प्रक्रियाओं खत्म कर रहे हैं

लोगों में ये विश्वास वापस आया है कि भारत बदल सकता है

भारत अपने विकास का लाभ खुद नहीं रखता

भारत दूसरे देशों का भी विकास चाहता है

हम अपनी सभी योजनाओं को साथी देशों में भी बांटते हैं

Related posts

स्पॉट फिक्सिंग के मामले बढ़ सकती हैं श्रीसंत की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

mahesh yadav

एक विज्ञापन एक सेवा नियमावली के आधार पर हो फार्मासिस्टों की नियुक्ति: सुनील यादव

Aditya Mishra

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण समारोह, राज्‍यपाल बोलीं- शिशु शिक्षा केंद्र होती हैं कार्यकत्री

Shailendra Singh