featured Breaking News देश

ओवैसी ने योगी के सीएम बनने को बताया ‘गंगा जमुनी तहजीब’ पर खतरा

owesai and yogi ओवैसी ने योगी के सीएम बनने को बताया ‘गंगा जमुनी तहजीब' पर खतरा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सत्ता योगी आदित्यनाथ के हाथों में जाने की खबरों की जैसे ही पुष्टि हुई विरोधियों ने वार शुरू कर दिया। पहले कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। योगी के सीएम बनने के बाद ऑल इण्‍डिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्‍लमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर वार किया है। ओवैसी का कहना है कि योगी के सीएम बनने के बाद भारत में सदियों से चली आ रही ‘गंगा जमुनी तहजीब’ को खतरा है।

owesai and yogi ओवैसी ने योगी के सीएम बनने को बताया ‘गंगा जमुनी तहजीब' पर खतरा
नहीं हुई हैरानी

अमूनन विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले ओवैसी ने कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने पर हैरना नहीं हुई है। वो जानते थे कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसा कुछ जरूर होगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘‘यह मोदीजी और भाजपा का ‘न्यू इंडिया’ है। इतना नहीं आगे बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने मुस्लिमों को धोखा दिया। अब हम खास वर्ग के विकास का मॉडल देखेंगे। वे इसी ‘विकास’ की बातें तो करते हैं।’
विश्वास ने दी बधाई

योगी आदित्यनाथ को यूपी का अगला सीएम बनाने की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने उन्हें संस्कृत में बधाई दी। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तस्माद्योगाय युज्यस्व, योगः कर्मसु कौशलम’।

गौरतलब है कि बीते शनिवार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री चुने गए। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। योगी और उनके मंत्रिमंडल के नेता रविवार को शपथ लेंगे।

 

Related posts

AMU के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, 22 दिसंबर को होगा ऑनलाइन कार्यक्रम

Aman Sharma

बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, जून 2022 तक 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी20 खेलेगी टीम इंडिया

Neetu Rajbhar

आगरा में बिल्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत

Shailendra Singh