featured Breaking News देश

LIVE: बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस

संसद LIVE: बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस

नई दिल्ली। तीन तलाक को लेकर बुधवार को लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा। उसके बाद तीन तलाक पर पक्ष और विपक्ष के बीच बहस भी हो सकती है।

संसद LIVE: बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस

  • संसद में तीन तलाक पर होगी बहस
  • मुस्लिम महिलाओं के हक में कांग्रेस का साथ दे: मेघवाल
  • उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी गलाती नहीं दोहराएगी: नक़वी
  • तीन तलाक बिल पर बहस के बाद मतदान संभव
  • तीन तलाक बिल लोकसभा में पास होना चाहिए: रविशंकर प्रसाद
  • धार्मिक मामलों में सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए: खड़गे
  • तीन तलाक बिल महिलाओं के सम्मान का मामला: रविशंकर
  • तीन तलाक बिल पर कांग्रेस की बैठक जारी
  • कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की मांग की
  • लोकसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थागित
  • थोड़ी देर में तीन तलाक बिल पर चर्चा
  • लोकसभा में चर्चा से पहले हंगामा
  • धर्म के मामले में दखल ना दे सरकार
  • टीएमसी ने भी तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की
  • औवैसी ने कहा सरकार बिना बात किए बिल लाई
  • तीन तलाक सियासत का मामला नहीं: सरकार
  • विपक्ष तैयार हो सरकार चर्चा चाहती है
  • कानून मंत्री ने तीन तलाक बिल पेश किया
  • मुस्लिम बहनों को बराबरी का दर्जा मिलेगा
  • कांग्रेस की बात सुनने को तैयार है सरकार
  • इस साल देश में 477 तीन तलाक के मामले
  • सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैर कानूनी बताया
  • पत्नी मोटी तो तीन तलाक, रोटी नहीं बनाई तो तीन तलाक, ये बंद होना चाहिए: सरकार
  • तीन तलाक को सियासत के तराजू में न तौले
  • मुस्लिम बहनो की इज्जत के लिए बिल को पास करें
  • विपक्ष के पास कोई ठोस सुझाव हो तो बताए
  • तीन तलाक का किसी धर्म से ताल्लुक नहीं: रविशंकर
  • तीन तलाक बिल पर संसद में बहस जारी
  • संसद में बोली स्मृति ईरानी
  • मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी
  • तीन तलाक पीड़ित बहनों को न्याय दिलाना है
  • इंसाफ के मकसद से तीन तलाक बिल की शुरूआत
  • न्याय मिलता तो सायरा बानों सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती
  • वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए नहीं हैं तीन तलाक बिल
  • तीन तलाक बिल पर संसद में बोल रहे हैं औवेसी
  • 377 पर आपत्ति नहीं तीन तलाक पर क्यों: औवेसी
  • तीन तलाक बिल का विरोध करता हूं: औवेसी
  • तलाक के लिए हिंदू को 1 साल और मुस्लिमों को तीन साल क्यों: औवेसी
  • तीन तलाक पर सरकार की नियत ठीक नहीं: औवेसी
  • इस्लाम में निकाह एक करार है: औवेसी
  • समलैंगिक अपराध नहीं तो तीन तलाक क्यों: औवेसी
  • जब शादी नहीं टूटी तो सजा किस गुनाह की: औवेसी
  • कार्रवाई के लिए के संसद का समय एक घंटे बढ़ा
  • सदन में किसी ने भा तीन तलाक का समर्थन नहीं किया
  • तीन तलाक गलत तो संसद खामोश रहेगी क्या:रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक पर कानून का विरोध क्यों: रविशंकर प्रसाद
  • दहेज कानून हिंदू-मुस्लमान सभी पर लागू: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक बिल के विरोध के पीछे राजनितिक मंशा: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक बिल पर विरोध क्यों: रविशंकर प्रसाद
  • रोटी काली होने पर भी तीन तलाक दिया गया: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक बिल पर बोल रहे हैं रविशंकर प्रसाद
  • कुरान में गलत तो शरियत में सही नहीं हो सकता: रविशंकर प्रसाद
  • सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराया: रविशंकर प्रसाद
  • सुप्राम कोर्ट का फैसला सिर्फ घर में टांगने के लिए नहीं: रविशंकर प्रसाद
  • पुराने बिल में हमने एक सुधार किया: रविशंकर प्रसाद
  • कांग्रेस बार-बार अपना स्टैंड बदलती रहती है: रविशंकर प्रसाद
  • पति की जमानत पर फैसला मजिस्ट्रेट करेगा: रविशंकर प्रसाद
  • ट्रायल के बाद ही तीन साल की सजा का प्राविधान: रविशंकर प्रसाद
  • ट्रायल के बाद दोषी होने पर सजा: रविशंकर प्रसाद
  • लीबिया-ईरान जैसे देशों में तीन तलाक नहीं: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक में कोई सियासत नहीं: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक वोट बैंक का तराजू नहीं:
  • महिलाओं का सशक्तिकरण वोटबैंक के लिए नहीं: रविशंकर प्रसाद
  • तीन तलाक बिल की बहस से कांग्रेस ने संसद से वॉक आउट किया
  • लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होना तय
  • बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़ी कांग्रेस

Related posts

फिल्मी स्टंट के दौरान हादसा, 2 कलाकारों की मौत की खबर

bharatkhabar

साबरमती से मीरा कुमार शुरू करेंगी प्रचार अभियान, नीतीश से मांगा समर्थन

Pradeep sharma

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के आध्यात्मिक गुरु रहे तात्रिक चंद्रास्वामी का निधन

Srishti vishwakarma