featured देश

40 करोड़ के घूसकांड में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने येदुरप्पा को किया बरी

Yadurappa 40 करोड़ के घूसकांड में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने येदुरप्पा को किया बरी

नई दिल्ली। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को बड़ी राहत देते हुए 40 करोड़ के घूस कांउ से बरी कर दिया है। येदियुरप्पा के साथ ही उनके दोनो बेटों, दामाद सहित मामले में शामिल 13 अन्य लोगों को भी बरी कर दिया है। यहां आपको बता दें कि वर्ष 2012 में भ्रष्टाचार के चलते भाजपा छोड़ दिया था और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन 2014 मे प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान एकबार फिर से वापस आ गए थे।

yadurappa

येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, “न्याय किया गया है, मैं दोषमुक्त हो गया हूं।उन्होंने संकट के समय में साथ खड़े रहने वाले अपने शुभेच्छों, मित्रों और समर्थकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “सत्यमेव जयते।साल 2011 में येदियुरप्पा पर खनिज संपन्न बेल्लारी जिले में लौह अयस्क के अवैध खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया गया था। फैसला सुनाए जाने के बाद येदुरप्पा ने कहा कि मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, इसी का मुझे इनाम मिला है। येदियुरप्पा के अलावा उनके दो बेटे, बीजेपी एमएलए बीवाई राघवेंद्र, बीवाई विजेंद्र, उनके दामाद सोहन कुमार, जेएसडब्ल्यू स्टील और उसके बेल्लारी बेस के ऑफिसियल्स को आरोपी बनाया गया था।

Related posts

खुशखबरी: योगी सरकार ने किया 3 लाख से अधिक किसानों की समस्या का समाधान, अब मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, देश में यूपी बना नंबर-1

Saurabh

जेएनयू में छात्रों पर कुछ नकाबपोशों ने किया लाठी-डंडे से हमला, मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी

Rani Naqvi

दिल्ली में 67 फीसद कम हुई बारिश, अब अक्टूबर के शुरुआत में आयेगा मानसून

Trinath Mishra