यूपी featured

कागज पर निकालने से पार्टी से अलग नहीं हुआ हूं- तेजनारायण पांडे ‘पवन’

pawan4 कागज पर निकालने से पार्टी से अलग नहीं हुआ हूं- तेजनारायण पांडे 'पवन'

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी में शुरू हुई महाभारत के बाद अभी अखिलेश शिवपाल के करीबियों को मंत्रिमंडल से बाहर निकालते हैं तो शिवपाल अखिलेश के चहेतों को पार्टी से । दोनों के बीच टॉम और चेरी का खेल जारी है। ना उनको चैन मिलता है ना इनको चैन अब जो किसी के साथ हो उसकी तो ऐसी की तैसी होना तय है।

pawan4

क्या था मामला

आज सुबह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कर इन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया साथ ही मुख्यमंत्री से इन्हें मंत्रिमंडल पर बर्खास्त करने के लिए अनुराध भी किया गया है। अब तेजनाराणय पान्डेय पर यह कार्रवाई क्यूं ये सवाल उठना लजमी है। तो जबाब है कि तेजनारायण पान्डेय पवन पर 24 तारीख को पार्टी दफ्तर पर आहुत बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास के अंदर एमएलसी आशु मलिक को पीटने का आरोप लगा था। ये आरोप आशु मलिक ने लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके कार्रवाई को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थीं।

pawan-3

कार्रवाई के बाद बोले पवन

जिसके बाद यह कार्रवाई सुनिश्चित हुई है अब कार्रवाई तो हो गई है। लेकिन पार्टी से बर्खास्त मंत्री तेजनाराणय पान्डेय ने फैजाबाद स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  माननीय प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कागज पर निकालने से पार्टी से अलग नहीं हुआ हूं। हमेशा ही पार्टी हित में काम करूंगा। माननीय मुलायम सिंह, अखिलेश यादव जिंदाबाद कहता रहूंगा। और 2017 में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोक दूंगा। मेरी श्रद्धा भक्ति समाजवादी पार्टी में थी है और रहेगी ।

आशु  मालिक के आरोप झूठे है मेरी उनसे दुवा सलाम तक नहीं है । पार्टी के लिए जीवन भर काम करता रहूंगा मैं आज जो कुछ भी हूं समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह अखिलेश यादव की देन है । शिवपाल जी चाचाजी है हमको आशीर्वाद दे एक सिपाही की तरह से जीवन भर काम करूँगा । समाजवादी की नीतियों को जन जन पहुंचाना मेरा मकसद है।

piyush-shukla(अजस्रपीयूष)

Related posts

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Rahul

संविदा एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों का आंदोलन जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra

बॉलीवुड में शादीशुदा होने से फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का संबध-जाने

mohini kushwaha