featured खेल

क्रिकेट की दुनिया में कद्दावर खिलाड़ी रहे, इमरान खान बनेंगे पाक के प्रधानमंत्री

इमरान खान क्रिकेट की दुनिया में कद्दावर खिलाड़ी रहे, इमरान खान बनेंगे पाक के प्रधानमंत्री

पाकिस्तान के इमरान खान की पहली पहचान हमेशा एक ऐसे क्रिकेट कप्तान के रूप में रही है। जो मैदान पर असंभव को संभव करने का जज्बा रखते थे। इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट को विश्व विजेता का सपना दिखाने वाले खिलाड़ी थे। जिन्होंने इस सपने को पूरा भी किया। इमरान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की दौर में सबसे आगे है।

 

इमरान खान क्रिकेट की दुनिया में कद्दावर खिलाड़ी रहे, इमरान खान बनेंगे पाक के प्रधानमंत्री
इमरान खान

इमरान खान था जो क्रिकेट में महारत हासिल किए था

मालूम हो कि 1980 के दशक में कई अंतरराष्ट्रीय कप्तान रहे। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर एक नाम था ,जो कुछ भी कर गुजरने का हुनर रखता था। वह इमरान खान था जो क्रिकेट में महारत हासिल किए था। गौरतलब है कि यह ऐसा दौर रहा जब भारतीय टीम पाकिस्तान से अधिकतर हार जाती थी।

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ रचा इतिहास

बता दें कि इमरान ने 1982-1992 के दौरान 48 टेस्ट में कप्तानी की

इमरान खान के प्रशंसक भारत में भी कम नही थे। उस दौर में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक ही बात होती थी कि काश! हमारा कप्तान ऐसा होता। बता दें कि इमरान ने 1982-1992 के दौरान 48 टेस्ट में कप्तानी की। जिसमें 14 मैच जीते,8 हारे टेस्ट में ‘मिस्बाह उल हक’ के बाद जावेद मियांदाद के साथ संयुक्त रूप से पाकिस्तान के दूसरे सफल कप्तान रहे हैं इमरान।

इमरान को वनडे में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान माना जाता है

1982-1992 के दौरान 139 वनडे में कप्तानी की, 75 जीते, 59 हारे। इमरान को वनडे में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान माना जाता है।संजय मांजरेकर ने अपनी आत्मकथा ‘इमपरफेक्ट’ में लिखा था कि अगर इमरान खान उसके कप्तान होते, तो वह बेहतर क्रिकेटर होते। अपने दौर में बेहतरीन हरफनमौला रहे इमरान विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज रहे।

भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा कि वह कप्तान, कोच, मुख्य चयनकर्ता सभी कुछ थे

वही भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा कि वह कप्तान, कोच, मुख्य चयनकर्ता सभी कुछ थे। वह प्रतिभा के पारखी थे।और काफी जिद्दी भी थे। उस दौर में कई हरफनमौलाओं के बीच श्रेष्ठता की जंग छिड़ी थी। कपिल देव नैसर्गिक प्रतिभा के धनी थे। तो रिचर्ड हैडली बेहद अनुशासित।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

1 अप्रैल से BS-III की गाड़ियों की बिक्री पर SC ने लगाई पाबंदी

kumari ashu

जैन मुनि का विवादित बयान- कहा अगर मुसलमानों की आबादी पर नहीं लगी रोक तो देश में होगा विस्फोट

Breaking News

पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

Hemant Jaiman