featured Breaking News देश

पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

pm joe पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से मंगलवार को फोन पर बात की. दोनों देशों के नेताओं ने इस दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को लेकर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बाइडन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली बातचीत है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ट्वीट पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी ने किया निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को फोन

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘उनकी सफलता भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है. यह समुदाय भारत-अमेरिका सबंधों की मजबूती का महत्वपूर्ण स्रोत है.’ प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने बाइडन को चुनाव में जीत की बधाई दी और इसे अमेरिका की लोकतांत्रिक परंपरा की मजबूती का द्योतक करार दिया.

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2016 में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान बाइडन के साथ हुई मुलाकात को याद किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि 2016 में जब मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था तब उसकी अध्यक्षता बाइडन ने की थी.

बता दें 3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति के चुनावों में डेमोक्रेट उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट लेकर जबर्दस्‍त जीत दर्ज की है. उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप को महज 232 वोट मिले.

Related posts

यूपी चुनाव: मुलाकातों का दौर जारी, राजभर-संजय सिंह ने बंद कमरे में की चर्चा  

Shailendra Singh

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की अमेरिकी सैन्य सहायता में कटौती का ऐलान किया

Rani Naqvi

कल से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्रि, जानें इसके महत्व और शुभ मुहूर्त

Rahul