दुनिया featured

आईएस ने पार की मानवीय हदें, इंसानों को मवेशियों की तरह काटा

ISIS आईएस ने पार की मानवीय हदें, इंसानों को मवेशियों की तरह काटा

नई दिल्ली। क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए आईएसआईएस ने वो कर डाला जिसके बारे में सोच कर आपकी रुह कांप जाएगी। जहां पूरे विश्व में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है जिसमें लोग अमन और शांति की कामना कर रहे हैं, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक अमानवीय घटना को अंजाम दिया है जिसमें आईएसआईएस ने कुछ बंधकों को मवेशियों की तरह लटकाकर काट दिया। साथ ही संगठन ने इस क्रूरतापूर्ण घटना का विडियो भी जारी किया है।

isis
सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबरों के अनुसार यह विडियो उत्तर पूर्वी सीरिया के डेर अज-जोर स्थित एक बूचड़खाने में बनाया गया। विडियो में कुछ बंधक नजर आते हैं, जिन्हें अमेरिका का जासूस बताया गया है। विडियो को ‘द मेकिंग ऑफ इलूशन’ नाम से पोस्ट किया गया है। इसमें 2015 में रिलीज टॉम क्रूज की फिल्म रोग नेशन की कुछ क्लिपिंग्स जोड़ी गई हैं। विडियो में उन फिल्मों की क्लिपिंग्स डाली गई हैं, जिनमें जासूसों की गतिविधियां दिखाई गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विडियो बनाने का मकसद विदेशी खुफिया एजेंसियों का मजाक उड़ाने के लिए भी हो सकता है। मानवाधिकार संगठन ‘रक्का इज बींग स्लॉटर्ड’ के संस्थापक अबू मोहम्मद ने इस विडियो को अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म करार दिया है। अबू ने कहा कि इस विडियो में इंसानों को भेड़-बकरियों की तरह काटा गया।आपको बता दें कि विडियो में दिखता है कि बंधकों को हुक पर पैर से बांधकर उलटा लटका दिया जाता है। एक-एक करके उनका गला काटा जाता है

Related posts

सीएम योगी के ट्वीट पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- राहुल मेरे लिए जान भी दे देगा

Saurabh

डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग उन से शिखर वार्ता की उम्मीद अब भी बरकरार

rituraj

Aaj Ka Rashifal: 30 मार्च को चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul