Breaking News featured दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग उन से शिखर वार्ता की उम्मीद अब भी बरकरार

ct donald trump impeachment 20170522 डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग उन से शिखर वार्ता की उम्मीद अब भी बरकरार

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अब भी नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अपनी मुलाकात को लेकर अपनी अम्मीदों पर बरकरारा हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता के लिए स्थितियां अनुकूल हो रही हैं। वाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है। हम 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। इसमें बदलाव नहीं आया है।’

 

ct donald trump impeachment 20170522 डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग उन से शिखर वार्ता की उम्मीद अब भी बरकरार

 

प्योंगयांग से खुली शत्रुता का हवाला देते हुए ट्रंप ने बीते गुरुवार को सिंगापुर में किम के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर कर दिया था। हालांकि उन्होंने 24 घंटे के अंदर इस पर अपना फैसला बदला और कहा कि उत्तरी कोरियाई अधिकारियों के साथ सार्थक बातचीत के बाद शिखर वार्ता अब भी हो सकती है।

 

ट्रंप ने कहा , ‘जब हम बात कर रहे हैं इस वक्त भी वहां बैठकें हो रही हैं। ’ उन्होंने कहा , ‘मुझे लगता है कि वहां बहुत सारी सद्भावना है।’उनकी टिप्पणी उत्तर कोरिया की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उसने कहा है कि किम शिखर वार्ता के लिए दृढ़ हैं।

Related posts

कांग्रेसः रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, कहा ”49 महीनें में काला धन सफेद हो गया”

mahesh yadav

2019 लोकसभा चुनाव में सेक्यूलर मोर्चे के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार: शिवपाल यादव

mahesh yadav

29 अप्रैल 2022 का राशिफल: शुक्रवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar