Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

urine infection पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

 

पीरियड्स के दौरान डेयरी प्रोडक्ट्स को खासतौर से अवॉयड करना चाहिए। हालांकि इस दौरान बॉडी को ज्यादा कैल्शियम की जरूरत होती है लेकिन उसकी पूर्ति आप सप्लीमेंट्स से करें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़े

 

TMC सांसद नुसरत जहां ने ऐसी जगह बनवाया टैटू जिसे देख हर कोई हुआ हैरान, फोटो हुई वायरल

दूध, चीज़ और योगर्ट में खास तरह का एसिड मौजूद होता है जो दर्द को और बढा़ने का काम करता है।

paneer 2022 5 28 135726 पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

हेल्दी खाना वैसे तो हमेशा ही जरूरी होता है लेकिन पीरियड्स के दौरान ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है। जंक फूड में सो़डियम बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जिससे पीरियड्स के दौरान कई तरह की दूसरी परेशानियां हो सकती हैं।

junkfood 2022 5 28 135822 पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिससे हल्की सी भी चोट या दर्द बहुत ज्यादा महसूस होती है। इसलिए इस दौरान शेविंग या वैक्सिंग न ही करें तो बेहतर।

shaving f 2022 5 28 1415 पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

इस टिप्स का कनेक्शन ब्लीडिंग और पेन कम करने से नहीं है बल्कि संक्रमण रोकने से है। एक ही पैड को लंबे समय तक पहने रहने से इंफेक्शन का खतरा तो बढ़ता ही है साथ ही रैशेज की प्रॉब्लम भी, इसलिए ब्लीडिंग के हिसाब से 4-5 या 3-4 घंटे बाद पैड बदलते रहना जरूरी है। अगर टैंपून का इस्तेमाल करती हैं तो हर दो से तीन घंटे में बदलें।

sanitarypad 2022 5 28 14225 पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

पीरियड्स के दौरान तो खासतौर से वजाइनल वॉश यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि वहां का नेचुरल पीएच लेवल गडबड़ हो जाता है जिससे इंफेक्शन होने का रिस्क बढ़ जाता है। अगर आपको साफ ही करना ह तो गरम पानी इसके लिए काफी है।

vaginalinfection 2022 5 28 1450 पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

Related posts

इन बीमारियों के लोग पपीता के सेवन से करें परहेज, हो सकता है सेहत को नुकसान

Rahul

No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

mohini kushwaha

समर कूल फिटनेस ट्रेंड को अपनाकर अपने आप को रखे फिट

mohini kushwaha