हेल्थ featured भारत खबर विशेष

No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

13 44 No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

नई दिल्ली।  नशा और ड्रग्स शरीर को कितना नुकसान पहुंचाता है इस बात को हम सभी जानते हैं पर इसके बाद भी लोग इस सेवन करते हैं ये बोलकर की में तो शोक में पीता या पीती हो पर कब वो शोक आपकी लत बन जाए ये आपको पता ही नहीं चलता। नशा और ड्रग्स कितनी बुरी लत बन सकते हैं ये हम सभी जानते हैं पर इसके बाद भी लोग इस गिरफ्त में आराम से आ जाते हैं। आज की युवा पीढ़ी की अगर बात करें तो उनके लिए सिगरेट, ड्रिंक एक फैशन बन चुका है। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके दोस्त ही उन्हें आउट ऑफ स्टेस बोलने लगते हैं जिसकी वजह से जो नहीं भी पीता वो भी शुरू कर देता है और अपनी जिदंगी से खेलना शुरू कर देता है।

13 44 No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

आज के मॉर्डन जनरेशन में युवाओं के बीच स्मोकिंग का बना ये फैशन छोटी छोटी उम्र के बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। गलते फैशन से अट्रेक्‍ट होकर और गलत संगतियों में पढ़कर टीनएजर्स भी खुद को मॉर्डन दिखाने के चक्कर में इन सभी चीजों के आदी होते जा रहे हैं। माता और पिता ऑफिस में और घर में बिजी होने की वजह से अपने बच्चों की इन आदतो को नहीं देख पाते हैं जो बाद में एक नासूर बन जाता है।

इस बदलते परिवेश में अपने बच्चों को उन जहरीली आदतों से दूर रखना किसी भी माता पिता के लिए काफी मुश्किल भरा काम बनता जा रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्ष्ण बताने जा रहे हैं जो आपको बताएंगा कि आपका बच्चा इन सभी चीजों का आदी है या नहीं।

चूइंग गम या टॉफ़ी

अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा चूइंग गम या टॉफ़ी खाता है तो इसका मतलब यह है कि आपका बच्चा इन चीजों के जरिए स्मोकिंग की स्मेल को छिपाने की कोशिश कर रहा है। अगर बाहर से आने के बाद उसके मुंह से टॉफ़ी आदि की सुगंध आती है, तो आप होशियार हो जाएं।

पैसों की डिमांड बढ़ जाना

अगर आपके बच्चे की डिमांड अचानक से बढ़ जाती है तो इसका मतलब ये कि उनकी इन चीजों के प्रति दिलचस्पी तो नहीं बढ़ गई है। इसलिए आपको सचेत हो जाना चाहिए।

माचिस या लाइटर

अगर आपके बच्चे के पास माचिस या लाइटर रहने लगा है तो आपको अपने बच्चे पर ध्यान देने की जरुरत है।

वजन कम होना

ड्रग का नशा करने वालों का वजन तेजी से गिरने लगता है। खासकर अगर वे क्रिस्टल मेथ या हेरोइन की तरह कुछ ले रहे हैं।

अकेले रहने की आदत

अगर आपका बच्चा अकेला अकेला रहने लगा है तो आपको उसके साथ होने की जरुरत है अगर उसके कमरे में आपके जाने से उसे नाराजगी होती है, तो ये एक संकेत हो सकता है। बेशक अधिकतर बच्चे अकेला रहना पसंद करते हैं।

Untitled 268 No Smoking Day: मॉर्डन जनरेशन के लिए बना फैशन, बच्चों को कर रहा है अट्रेक्‍ट

Mohini Kushwah

Related posts

कुलगाम में सेना पर आतंकी हमला, हाईवे के पास से सेना की 5 वर्दियां बरामद

shipra saxena

Teachers Day 2022: जानें कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, इसका इतिहास

Rahul

निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों में अब विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दाखिल की दया याचिका

Rani Naqvi