Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

मोबाइल के हैं शौकीन तो Sony Xperia 5 II को करें एक्सपीरियंस

sony xperia 5 ii मोबाइल के हैं शौकीन तो Sony Xperia 5 II को करें एक्सपीरियंस

फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia 5 II की लॉन्चिंग 17 सितंबर को होने वाली है। इसका डिजाइन Xperia 1 II से इंस्पायर्ड है। Sony Xperia 5 II का यह रेंडर टिप्स्टर Evan Blass ने शेयर की है।

  • गैजेट्स डेस्क || भारत खबर

मोबाइल की सीरीज में अपना खास स्थान रखने वाली सोनी एक्सपीरिया अपने नए वर्जन के साथ मार्केट में आने वाली है और यह 5G सपोर्ट होगा सबसे बड़ी बात यह है। युवाओं में स्मार्टफोन की प्रॉपर्टी को ध्यान में रखते हुए इस फोन को डिजाइन किया गया है तो अगर आप अच्छी इंटरनेट स्पीड और बेहतरीन फोटोग्राफी का मजा लेना चाहते हैं तो सोनी एक्सपीरिया का 5G सपोर्टेड हैंडसेट आपके लिए होगा बेहद खास।

17 सितंबर को होगा लांच

फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia 5 II की लॉन्चिंग 17 सितंबर को होने वाली है। इसका डिजाइन Xperia 1 II से इंस्पायर्ड है। Sony Xperia 5 II का यह रेंडर टिप्स्टर Evan Blass ने शेयर की है। फोन में में किसी भी तरह का नॉच या कट आउट नहीं दिया गया है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के सामने आए रेंडर में फोन के टॉप और बॉटम में मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। नए रेंडर्स में फोन के ब्लैक और ग्रे एडिशन को देखा जा सकता है।

फोन के डिस्प्ले का 21:9 रखा गया है जो कि इस्तेमाल करने में बेहद आसान होगा। सोनी एक्सपीरिया 5II के बैक में ZEISS T* मार्क किया गया है जो कि दूसरे और तीसरे कैमरा सेंसर्स के बीच में है। यह डिवाइस ब्लैक और ग्रे के अलावा ब्लू कलर में भी आ सकता है। डिवाइस के राइट कॉलम में वॉल्यूम कंट्रोल्स देखे जा सकते हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। 

ये है इसकी खासियत

सोनी एक्सपीरिया 5II के स्पेसिफिकेशन्स में 6.1 इंच के OLED HDR+ डिस्प्ले पैनल, 120Hz के हाई रिफ्रेश रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी। डिस्प्ले का टच सैम्पल रेट 240Hz तक हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। 

कैमरा, बैटरी और क्या है खास

सोनी एक्सपीरिया 5II ट्रिपल एक्स रियल कैमरे वाला फोन है जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलिफोटो सेंसर और 12MP का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी किसी भी फोन की खास फीचर होता है तो सोनी एक्सपीरिया 5 सेकंड में 4,000mAh की बैटरी और USB फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। 

Related posts

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हुए 31 के, उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर

lucknow bureua

काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत 60 विश्वविद्यालय को केंद्र ने दी स्वयात्तता

lucknow bureua

इजराइल ने किया हवाई हमला! सीरियाई वायु सेना ने हवा में मार गिराया

lucknow bureua