हेल्थ

अगर आप भी है दिल के मरीज तो खाएं फाइब्रस फूड

heart अगर आप भी है दिल के मरीज तो खाएं फाइब्रस फूड

नई दिल्ली। अगर आप को भी दिल की बिमारी है या आपको कभी हार्ट अटैक आया है तो आप आज से ही अपने भोजन में फाइब्रस फूड को जरुर ऐड कर लें। ब्रीटेन में हुए एक शोध से पता चला है कि दिल के दौरे से बच निकलने वाले लोग अगर हाई-फाइबर फूड खाते है तो वह आने वाले 9 सालों तक इससे बच सकते है।

heart अगर आप भी है दिल के मरीज तो खाएं फाइब्रस फूड

शोध में बताया गया है कि अगर आपके रोज के आहार में फाइबर की मात्रा 10 ग्राम बढ़ा दि जाए तो इससे आपको दिल का दौरा पढ़ने का खतरा 15 फीसदी तक कम हो जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक खाने में मौजूद हाई फाइबर से कॉलेस्ट्रोल कम होता है और ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल रहता है।

इन फल और सब्जी में होता है हाई-फाइबर
– केला और सेब आदि फल, मूली-गाजर और आलू जैसी जड़ वाली सब्जियां, गेहूं वाला ब्रेड, अनाज और चोकर में हाई फाइबर होता है। साथ ही छिलके वाले आलू और बीन्स में फाइबर की मात्रा 10 ग्राम होती है।

शोध के मुताबिक बताया गया है की सुबह के नाश्ते में हाई फाइबर फूड जरुर लेना चाहिए इससे दिल के मरीजो को जल्दी आराम मिलता है। साथ में संतुलित आहार ही लेना चाहिए। बता दें कि हाई फाइबर फूड खाने वाले 5 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति में दिल के दौरे का खतरा 25 फीसदी तक कम हो जाता है।

Related posts

क्या आपको भी सता रहा है उम्र से पहले बालों के सफेद होने का डर? तो अपनी डायट में जरूर शामिल करें ये चीजें

Shagun Kochhar

फिजिकल वर्कआउट के दौरान ना करें यह गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Rahul

वजन से लेकर किडनी तक की परेशानी से बचाता है लौंग और शहद

kumari ashu