featured यूपी

लखनऊ: प्रदेश में देर रात कई IAS अफसरों के ताबदले, देंखे पूरी लिस्ट

कोरोना पर भारी पड़ा सीएम योगी का 'T' मॉडल, जानिए CM ने कैसे कोरोना को काबू किया...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के की रफ्तार कम होते ही सरकारी तंत्र में उठा पटक शुरू हो गई। प्रदेश में देर रात कई आईएएस अफसरों के तबालदले किए गए।

राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया। अरविंद चौरसिया को लखीमपुर का डीएम नियुक्त किया गया। अंकित अग्रवाल एटा के डीएम बनाए गए, बालकृष्ण त्रिपाठी को अमरोहा के डीएम पद पर नियुक्त किया गया। शैलेंद्र सिंह DM मुरादाबाद बनाए गए।

  • अजय शंकर पाण्डेय झांसी के कमिश्नर बनाए गए।
  • BL मीना ACS सहकारिता बनाए गए।
  • सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव दुग्ध विकास बनाए गए।
  • मनोज सिंह को ACS उद्यान विभाग से स्थानांतरित कर वन विभाग में नियुक्त किए गए।
  • रवींद्र नाइक को प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विकास से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाए गए।
  • एनजी रविकुमार को सचिव पर्यटन से गोरखपुर कमिश्नर बनाया गया

Related posts

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 273. संक्रमित लोगों की संख्या 8,356

Rani Naqvi

पतंजलि को झटका, नेपाल ने कोरोनिल के वितरण पर लगाई रोक

pratiyush chaubey

बिजनौर में दारोगा जी ऐसे काट रहे थे चालान, SP ने दे दिए जांच के आदेश

Shailendra Singh