featured यूपी

बिजनौर में दारोगा जी ऐसे काट रहे थे चालान, SP ने दे दिए जांच के आदेश

बिजनौर में दारोगा जी ऐसे काट रहे थे चालान, SP ने दे दिए जांच के आदेश

बिजनौर: उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दारोगा जी का चालान काटते हुए वीडियो वायरल हो गया। वह चालान इस तरह काट रहे थे कि एसपी ने उन्‍हीं के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक का मास्‍क न पहनने पर दारोगा चालान काट रहे हैं, लेकिन उन्‍होंने खुद ही मास्‍क नहीं पहना हुआ है। यही नहीं उनके पास मुंह ढकने के लिए कोई अन्‍य चीज भी नहीं है। इस वीडियो के वायरल होते ही दारोगा जी की किरकि‍री होने लगी। साथ ही उन्‍हें पहले खुद नियमों का पालन करने की नसीहत दी जा रही है।

दारोगा ने खुद नहीं पहना था मास्‍क

जिले में पुलिस मास्‍क न पहनने वालों पर सख्‍ती बरत रही है और चालान भी काट कर रही है। हालांकि, विभाग के एक दारोगा ने ही नियमों को ठेंगा दिखा दिया। वह बगैर मास्‍क वालों के चालान तो काट रहे हैं, लेकिन खुद ही मास्‍क नहीं पहने हैं।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में जो दारोगा बिना मास्‍क पहने चालान काट रहे हैं, वह जाटान चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार हैं। यह वीडियो दो दिन पहले का है, जब वह चेकिंग के दौरान मास्‍क न पहनने वालों और वाहनों की जांच कर रहे थे। वह जिस युवक का चालान काट रहे थे, शायद उसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वहीं, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल पर पुलिस अधीक्षक धनवीर सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि, दारोगा के बिना मास्‍क पहने चालान काटने का मामला संज्ञान में आया है। इसमें जांच के आदेश दे दिए गए है, जिसके बाद संबंधित दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

International Yoga Day: पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर सामने आया योग

Shailendra Singh

बांग्लादेशी अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मेरठ

kumari ashu

जाह्नवी कपूर के डांस को देख सलमान खान ने कहा ये, आप भी जाने

mohini kushwaha