Breaking News featured यूपी

यूपी के एक और जिले में लॉकडाउन से राहत ,अब सिर्फ 10 जिलों में लॉकडाउन

यूपी के एक और जिले में लॉकडाउन से राहत ,अब सिर्फ 10 जिलों में लॉकडाउन

लखनऊ: कोरोना के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में अनॉलक की प्रक्रिया जारी। जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो रहे है वहां यूपी सरकार लॉकडाउन में राहत देने का काम लगातार कर रही है। आज योगी सरकार ने झांसी के लोगों के लिए जिले में अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

64 जिले हुए अनलॉक

यूपी सरकार अबतक कुल 64 जिलों में लॉकडाउन से राहत दे चुकी है। आज योगी सरकार ने झांसी जिले में लॉकडाउन को हटा लिया यहां सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकाने खोलने की छूट दी गई है। हफ्ते में साप्तहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही नाइट कर्फ्यू का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

10 जिलों में जारी है लॉकडाउन

सीएम योगी के निर्देश पर जिन जिलों में कोरोन के एक्टिव मामले 600 से ज्यादा वहां और कड़ाई से कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अभी भी प्रदेश में 10 जिले ऐसे है जहां एक्टिव केस 600 से ज्यादा है। इन जिलों को लॉकडाउन से राहत तभी दी जाएगी, जबतक एक्टिव केस 600 से कम नहीं हो जाते

Related posts

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर अयोध्या के संत नाराज, बोले- बैन करो नहीं तो साधु-संत करेंगे ‘तांडव’

Aman Sharma

सलमान खान को सांप ने काटा, इलाज के बाद हुई घर वापसी

Neetu Rajbhar

अमिताभ ने 24 घंटे पहले ही कर दी थी विकास दुबे के एनकाउंटर की घोषणा..

Mamta Gautam