featured यूपी

पति ने अपने गुर्गों से करवाया पत्नी पर जानलेवा हमला, पत्नी मानने से किया इनकार

Haryanvi model shilpi पति ने अपने गुर्गों से करवाया पत्नी पर जानलेवा हमला, पत्नी मानने से किया इनकार

मशहूर हरियाणवी एक्टर वह मॉडल शिल्पी उर्फ माही चौधरी पर बीती रात उसके ही पति ने अपने दो गुर्गों से जानलेवा हमला

मेरठ। हरियाणवी एक्टर को अपने पति से जान बचाना मुश्किल हो गया। मशहूर हरियाणवी एक्टर वह मॉडल शिल्पी उर्फ माही चौधरी पर बीती रात उसके ही पति ने अपने दो गुर्गों से जानलेवा हमला करवा दिया। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित जी ब्लॉक एक निवासी शिल्पी उर्फ माही चौधरी का आरोप है कि उसके पति मनीष कसाना ने अपने गुर्गों के साथ जान से मारने की नियत से घर में जानलेवा हमला करवा दिया। पीड़िता हरियाणवी एक्टर मॉडल शिल्पी का कहना है कि कसाना ने 4 साल पहले से मनीष कसाना नाम के युवक से रिलेशनशिप थी। 3 साल पहले सेल्फी और मनीष कसाना की सगाई हुई और 2 मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी रचाई।

लेकिन बीते 15 दिनों से शिल्पी और माही चौधरी पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं इन जानलेवा हमलों  अपने पति मनीष कसाना का हाथ बताया है।  शिल्पी का कहना है कि वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है कई हरियाणवी एल्बम भी लॉन्च कर चुकी है इसके साथ ही वह है मेरठ के कुटी चौराहा पर मेम साहब के नाम से बुटीक शोरूम चलाती है। और उसका पति मनीष कसाना एक बिजनेसमैन है।

https://www.bharatkhabar.com/petrol-and-diesel-prices-increased-on-21st-day-in-the-country/

शिल्पी का कहना है कि पिछले 15 दिनों से अपने पति से बात करना चाहती है लेकिन उसका पति उसको लगातार नजरअंदाज कर रहा है और पति पत्नी के रिश्ते को बेबुनियाद बता रहा है जबकि शिल्पी का कहना है कि उसने आर्य समाज मंदिर में एक दूसरे की सहमति के साथ शादी रचाई है और वह अपने पति मनीष कसाना के साथ रहना चाहती है लेकिन उसका पति उसको अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।  पीड़िता शिल्पी ने इस संबंध में थाना नौचंदी में तहरीर दी है। वही थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ठगी के मामले में पहले जेल जा चुका है मनीष कसाना

मनीष कसाना के नाम पर गाजियाबाद जिले के कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं ठगी के आरोप में मनीष कसाना अपने साथियों के साथ खेल भी जा चुका है। देखी बिटकॉइन की तर्ज पर मनीष कसाना ने लिटकॉइन नाम से बिजनेस चलाया और लोगों को 100 गुना पैसे देने का लालच देकर अपनी ठगी का शिकार बनाया। ठगी का मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने मनीष कसाना के खाते को भी सीज कर दिया था।

Related posts

कानपुर सिक्ख दंगाः 36 साल से बंद कमरे का SIT ने तोड़ा ताला, मिले मानव अवशेष के साथ पुख्ता सबूत

Shailendra Singh

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

pratiyush chaubey

IND vs WI 2nd Test: दूसरी पारी, भारत को मिली दूसरी सफलता, विंडीज का स्कोर 18-2

mahesh yadav