featured खेल देश

IND vs WI 2nd Test: दूसरी पारी, भारत को मिली दूसरी सफलता, विंडीज का स्कोर 18-2

्ि्ि् IND vs WI 2nd Test: दूसरी पारी, भारत को मिली दूसरी सफलता, विंडीज का स्कोर 18-2

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज़ ने बिना कोई रन बनाए 01 विकेट गंवा दिया है।

्ि्ि् IND vs WI 2nd Test: दूसरी पारी, भारत को मिली दूसरी सफलता, विंडीज का स्कोर 18-2

पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 367 रनों पर ऑलआउट हो गई है।  भारत ने 56 रन की ओवरऑल लीड हासिल कर ली है। इसके साथ ही भारत ने मैच पर अपना दबदबा बना लिया है।  भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन रिषभ पंत ने बनाए है। पंत 92 रन बनाकर आउट हो गए अजिंक्य रहाणे 80 रन बनाकर आउट हो गए और रविचंद्रन अश्विन 35 रन और कुलदीप यादव 6 रन बनाए हैं।

पृथ्वी ने 39 गेंदों में फिफ्टी बनाई

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। पिछले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में धुनते हुए 39 गेंदों में फिफ्टी बनाई। पृथ्वी महज 53 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, इंगलैंड दौरे पर फेल रहे केएल राहुल दूसरे टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें 4 रन पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बोल्ड किया।

राहुल के आउट होते ही क्रीज पर पुजारा आए। पुजारा जो हैदराबाद में अपनी पिछली चार पारियों में 159, 204, 83, 54 रन बना चुके हैं, यहां फेल हो गए। उन्हें गैबरियल ने हैमिल्टन के हाथों कैच कराया। 102 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन चाय से कुछ समय पहले ही वह होल्डर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 78 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए। क्रीज पर अभी भी रहाणे और पंत बने हुए हैं। बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

Related posts

बारामूला में सुरक्षाबलों ने किया एक आतंकी को ढेर, दूसरे के छुपे होने की आशंका

Rani Naqvi

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राजस्थान सरकार ने दी बड़ी राहत, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

Saurabh

कोरोना के खिलाफ दुनिया की पहली DNA वैक्सीन, हर वैरिएंट पर असरदार

pratiyush chaubey