बिज़नेस

कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री पीपी चौधरी को आईसीएसआई की मानद फेलोशिप प्रदान की

pp Chaudhary

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने बीते गुरुवार को विधि और न्याय तथा कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री पी पी चौधरी को संस्थान के मुख्यालय में मानद फेलोशिप प्रदान की। आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल ने चौधरी को मानद सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें शपथ दिलाई। चौधरी ने पिछले 38 वर्षों के दौरान भू-अधिग्रहण, किसानों की शिकायतों, श्रम एवं सेवा, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क तथा प्राकृतिक जल स्रोतों और बांधों से संबंधित जनहित याचिकाओं सहित लगभग 11 हजार मामलों का निपटारा किया है।

pp Chaudhary
pp Chaudhary

बता दें कि मानद फेलो सदस्यता उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान की जाती है, जिन्होंने कंपनी सचिव के कामकाज के संबंध मे महत्वपूर्ण योगदान किया हो। एक प्रोफेशनल संस्थान की उत्कृष्ट परंपरा का पालन करते हुए आईसीएसआई प्रबंधन में व्यावसायिकता को प्रोत्साहन देने और उत्कृष्ट कार्पोरेट शासन व्यवहारों के संदर्भ में महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए मानद फेलो सदस्यता प्रदान करता है। इस समारोह में आईसीएसआई परिषद सदस्य, सचिव और संस्थान के निदेशालयों के प्रमुख उपस्थित थे।

Related posts

कोरोनिल पर सवाल उठाना टु्च्चापन- बाबा रामदेव,158 देशों ने दी है मंजूरी

Yashodhara Virodai

त्योहारी सीजन में सोने आई भारी गिरावट, जाने क्या है अब का रेट

Rani Naqvi

2019-20 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 5.8% होगा: मूडीज

Trinath Mishra