featured देश मनोरंजन

पीपली लाइव के सह निर्देशक फारुकी रेप आरोप से बरी, पीड़िता ने लिखा था I love you

mehbub02 पीपली लाइव के सह निर्देशक फारुकी रेप आरोप से बरी, पीड़िता ने लिखा था I love you

नई दिल्ली। फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारुकी पर रेप का आरोप लगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने फारुकी को बरी करने का फैसला दिया था और कोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया।

 

 

mehbub02 पीपली लाइव के सह निर्देशक फारुकी रेप आरोप से बरी, पीड़िता ने लिखा था I love you

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फारुकी को बड़ी राहत मिली है।हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि हर बार ना का मतलब ना नहीं होता।फारुकी के लिए वो ना स्पष्ट नहीं था।लड़की के वकील से कई सवाल पूछे गए थे जिसमें दोनों ने कितनी बार घुमने गए और कितने बार डिंक्र किया।

फारुको को लड़की ने आई लव यू का संदेश क्यों भेजा।इस बात पर भी कोर्ट ने सवाल उठाए। कोर्ट का कहना था कि कोई रेप पीड़िता ऐसे संदेश क्यों भेजेगी।दोनों के घटना से पहले भी शारीरिक संबंध थें ऐसे में रेप जैसी कोई घटना नहीं बनती।

Related posts

हिंदुस्तानी रंग में रंगे जापानी पीएम, फोटों खींचती रही पत्नी

Pradeep sharma

फिर पटरी से उतरी ट्रेन, लगातार चौथी बार यूपी में हुआ ट्रेन हादसा

piyush shukla

नीतीश कुमार जिलावार विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर जाएंगे जमुई और मुंगेर

Rani Naqvi