featured बिज़नेस

त्योहारी सीजन में सोने आई भारी गिरावट, जाने क्या है अब का रेट

2019 gold त्योहारी सीजन में सोने आई भारी गिरावट, जाने क्या है अब का रेट

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेज गिरावट से शनिवार को त्योहारी सीजन के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 430 रुपये सस्ता होकर 39,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 360 रुपये टूटकर 46,640 रुपये प्रति किलो रह गई।

बता दें कि लंदन तथा न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 12.70 डॉलर गिरकर 1,482.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 22 डॉलर उतरकर 1488.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

वहीं चांदी हाजिर गिरावट लेकर 17.53 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद शनिवार को टूटकर बंद हुआ। सोना 99.9 फीसदी शुद्ध 430 रुपये गिरकर 39,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

Related posts

जेडीयू अधिवेशन में बोले सीएम नीतीश, ‘कभी नहीं देखी ऐसी बाढ़’

Pradeep sharma

Uttarakhand: 10 अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Rahul

सीएम नीतीश ने लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए राशन कार्डधारियों के खाते में 1-1 हजार रूपये डाले

Rani Naqvi