featured देश

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ वाले ट्वीट को किया डिलीट

ुपपुि इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ वाले ट्वीट को किया डिलीट

नई दिल्ली: प्रख्यात इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने बीफ खाने वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीफ को लेकर उनका इस तरह फोटो शेयर करना गलत था। आपको बता दें कि गुहा ने गोवा में बीफ खाते वक्त ट्विटर एक फोटो शेयर की थी।

ुपपुि इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ वाले ट्वीट को किया डिलीट

तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत

इसके बाद रामचंद्र गुहा की काफी आलोचना हुई और वह दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर आ गए। संघ परिवार और भाजपा के कड़े आलोचक माने जाने वाले गुहा ने विवादित ट्वीट डिलीट करने के बाद कहा, ‘बीफ खाने के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत था।’

भाजपा के पाखंड को उजागर करना था

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘ट्विटर पर फोटो शेयर करने का उनका मकसद बीफ को लेकर भाजपा के पाखंड को उजागर करना था। मैंने ट्वीट को डिलीट कर दिया है, लेकिन बीफ के मसले पर मैं भाजपा की पाखंडपूर्ण नीति और दोहरे रवैये का विरोध करता रहूंगा।’

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले गुहा ने अपने गोवा प्रवास के दौरान की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने एक भाजपा शासित राज्य में बीफ खाने की बात लिखी थी। गुहा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे साथ मेरी पत्नी को भी धमकी मिली है और मैं चाहूंगा कि इन्हें रिकॉर्ड में रखा जाए। गुहा ने अपने ट्वीट में आरके यादव नाम के एक शख्स का ट्वीट संलग्न किया।

इतिहासकार के मुताबिक, आरके यादव रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के भूतपूर्व अधिकारी हैं। यादव ने अपने ट्वीट में गुहा को हिंदू धर्म पर कलंक बताते हुए लिखा था कि वे बीफ खा रहे हैं और सार्वजनिक रूप से इसका प्रदर्शन भी कर रहे हैं, इनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा गुहा ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘किसी शख्स ने फोन पर मुझे और मेरी पत्नी को धमकी दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संजय बताया और कहा कि वह दिल्ली में रहता है।’

Related posts

फर्जी खबरों में लगाम लगाने के मुद्दे पर, मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने की व्हाट्सएप के सीईओ से मुलाकात

mahesh yadav

सिद्धि पाने के लिए इस हद तक गिरी महिला, दिव्यांग ससुर की दे दी बलि

Aman Sharma

जम्मू-कश्मीरः राम माधव को दी उमर अब्दुल्ला ने चुनौती,कहा पाक संबंध पर सबूत दें नहीं तो मांगे माफी

mahesh yadav