featured देश

विपक्षी दलों की बैठक आज, द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात

पपुिप्ि विपक्षी दलों की बैठक आज, द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात

नई दिल्ली: विपक्षी दलों की सोमवार को अहम बैठक से पहले रविवार को द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। द्रमुक नेताओं एम. कनिमोझी व ए. राजा के साथ पहुंचे स्टालिन ने सोनिया को पहले उनके जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं।

पपुिप्ि विपक्षी दलों की बैठक आज, द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात

 

सोनिया के साथ कई खास मुद्दों पर बात हुई बातचीत

इसके बाद उनकी राहुल व सोनिया के साथ कई खास मुद्दों पर बात हुई।  बैठक के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी सभी को दी। राहुल ने लिखा, स्टालिन ने आज दिल्ली में सोनिया जी को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुलाकात की। हमारी कई मुद्दों पर उनसे बहुत अच्छी चर्चा हुई है। मैं हमारी वार्ता को जारी रखने और हमारे गठबंधन को मजबूती मिलने की उम्मीद कर रहा हूं।

गठबंधन की संभावना पर नजर

जानकारी के मुताबिक, संसद एनेक्सी में हो रही बैठक का मुख्य एजेंडा भाजपा विरोधी मोर्चा गठित करने के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को तय करना रहेगा। बैठक में चुनाव से पहले और विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय हितों के टकराव को देखते हुए चुनाव के बाद, दोनों तरह के गठबंधन की संभावना पर नजर डाली जाएगी।

बैठक के दौरान विपक्षी दल विभिन्न सरकारी बिलों, राफेल सौदे और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी पर भी चर्चा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कि बैठक में गैर भाजपाई दलों के अध्यक्षों के साथ ही केरल, पंजाब, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि इससे पहले भी 22 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन तब इसे पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए टाल दिया गया था।

Related posts

BJP विधायक का आपत्तिजनक बयान, कहा मयावती ने महिलाओं की अस्मत पर दाग लगाया

mahesh yadav

असम में प्रियंका गांधी का दिखा अनोखा अंदाज, चाय बागान में माथे पर लगाई टोकरी, पत्तियां भी तोड़ी

Saurabh

मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड को लेकर राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश कुमार ने बिहार का नाम डुबोया, इस्तीफा दें

rituraj