featured देश

Cloud Burst In Manali: मनाली के सेरी नाला में बादल फटा, रेस्तरां हुआ जलमग्न, ब्यास नदी में आई बाढ़

768 512 15915944 thumbnail 3x2 new Cloud Burst In Manali: मनाली के सेरी नाला में बादल फटा, रेस्तरां हुआ जलमग्न, ब्यास नदी में आई बाढ़

Cloud Burst In Manali: हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते सोमवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला के साथ लगते सेरी नाला में बादल फट गया, जिसके कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 177 अंक गिरा, निफ्टी 16700 के नीचे

वहीं, ब्यास नदी में बाढ़ आने के चलते और पलचान व मनाली के बीच नदी किनारे बने कुछ खोखों व रेस्तरां को भी नुकसान हुआ। बादल फटने के बाद ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भुंतर तक हाई अलर्ट कर दिया। वहीं, दूसरी ओर बादल फटने की खबर से लोग रातभर सो नहीं पाए। अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सायरन बजाकर सतर्क किया
मनाली के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने सोलंगनाला से रायसन तक के पंचायत प्रधानों को सूचित कर अलर्ट किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी नदी किनारे रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सतर्क किया। हालांकि ,बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पलचान व बुरुआ के लोगों की नींद उड़ गई।

मनाली- लेह सड़क बंद
इसके अलावा लाहौल स्पीति के तेलिंग नाला में भी मलबा आने के चलते मनाली- लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। कुल्लू प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग ने जिले में मौसम खराब बताया है, इस कारण लोग नदी – नालों की तरफ नहीं जाए।

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिली है. जिसके चलते सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल एक बार फिर चपेट में आ गया। वहीं, नदी किनारे बने कुछ खोखों में भी पानी घुसने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन की टीम को भी मौके पर भेजा गया है।

Related posts

सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया कैमरे पर मीडिया से क्या बोलना है..

mahesh yadav

डाक्टर ने बनायी गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट,पुलिस की जांच में खुला मामला

sushil kumar

तो क्या कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, WHO ने दी चौंकाने वाली चेतावनी

Rani Naqvi