featured देश मध्यप्रदेश राज्य

सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया कैमरे पर मीडिया से क्या बोलना है..

राहुल गांधी और सिंधिया

मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सीएम बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया। इस कर्ज माफी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।मीडिया से बातचीत करने से पहले राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कैमरे पर क्या बोलना है। सिंधिया ने राहुल को जब बताया कि उनको कैमरा के सामने क्या बोलना है तो मीडिया में यह बात आग गई।

 

राहुल गांधी और सिंधिया
राहुल गांधी और  ज्योतिरादित्य सिंधिया

इसे भी पढे़ंःकांग्रेस आज करेगी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कैंडिडेट का फैसला

गौरर करें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य नेताओं के साथ संसद के बाहर राहुल गांधी के साथ मीडिया से बात करने के लिए खड़े थे। उसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि आपको मीडिया से कहना है कि, ‘मोदी जो नहीं कर पाए हैं वो मैं करके दिखा चुका हूं। मैंने कर्ज माफ कर दिया।’ फिर ज्योतिरादित्य की बात सुनने के बाद राहुल गांधी ने इशारों में हां कहा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला।

इसे भी पढे़ंःप्रदेश प्रभारियों के स्वागत के जरिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने छह घंटों में दो राज्यों में कर्ज माफ कर दिया है और तीसरे में भी कर्ज माफ किया जा रहा है। जो मोदी सरकार चार सालों में किसानों का एक रुपया भी नहीं माफ कर सकी। मोदी जी कब कर्जमाफी करेंगे? राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे, तब तक हम उन्हें सोने नहीं देंगे। सभी विपक्षी दल एक साथउनसे कर्ज माफी की मांग करते हैं। पीएम ने अभी तक किसानों का एक भी रुपया भी माफ नहीं किया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा जीते गए तीन राज्यों में दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शपथ लेने के बाद ही कर्ज माफी का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। कमलनाथ ने तो सीएम की गद्दी संभालने के दो घंटे बाद ही कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

26 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान, राष्ट्रपति बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर करेंगे शुभारंभ

Aman Sharma

…जब किरण बेदी ने छुए कांग्रेस विधायक के पैर (वीडियो)

bharatkhabar