हेल्थ

हरे धनिया से दूर करें किडनी की बीमारी, इस तरह करें इसका इस्तेमाल

food i हरे धनिया से दूर करें किडनी की बीमारी, इस तरह करें इसका इस्तेमाल

आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह हरा धनिये आपकी किडनी की परेशानी में आपको फायदा पहुंचाता है। कि किस तरह हरे धनिये के इस्तेमाल से आप किडनी से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि आपको इसके लिये क्या करना होगा।

corinder leaf हरे धनिया से दूर करें किडनी की बीमारी, इस तरह करें इसका इस्तेमाल

अगर आपको पथरी की समस्या है तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लें। इसके बाद गैस पर गर्म कर लें।  जब ये पानी अच्छी तरह से उबलने लगे तो इसमें हरे धनिये के पत्तो को डालकर उबाल लें। और जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे छानकर ठंडा होने के बाद इसका सेवन करें।

बता दें कि अगर आप इस पानी का हर रोज सेवन करते हैं तो पथरी यूरीन के जरिये बाहर निकल जाती है। लेकिन हां इस पानी को आप सुबह खाली पेट ही पीयें।

क्या आप जानते हैं कि  पेट की कई समयसाओं को दूर करने की ताकत रखता है हरा धनिया, अगर नहीं तो जान लें।  हरा धनिया पेट से जुडी कई परेशानियों को ठीकर करता है। इसके लिये  एक बर्तन में पानी को गर्म करें, फिर इसमें जीरा और हरे धनिये के पत्ते डालें।

जब ये  अच्छी तरह उबल जाये तो इसमें चाय की पत्ती और सौंफ डालकर थोड़ी देर और उबालें। आप इसमें थोड़ा सा अदरक भी डाल सकते हैं। ठंडा होने पर छानकर इसका सेवन करें। इस पानी से आपकी गैस की परेशानी भी दूर होती है। साथ ही ये आपके डायजेशन को भी बेहतर करता है।

 

Related posts

ठंड में खाएं अखरोट तो रहेंगे स्वस्थ

piyush shukla

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 15,102 नए केस, 278 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए रोज करें यह आसन, जानें क्या है सही तरीका

rituraj