featured दुनिया देश हेल्थ

ओमिक्रॉन का कहर : ब्रिटेन और अमेरिका में दोगुने हुए केस

corona 1 ओमिक्रॉन का कहर : ब्रिटेन और अमेरिका में दोगुने हुए केस

ओमिक्रॉन का कहर बरपना शुरू हो चुका है, शायद ब्रिटेन और अमेरिका ने सोचा भी ना था कि ऐसा कुछ होगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन के मामले अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े

हड़ताल: 4 दिन तक नहीं करा सकेंगे बैंक का कोई भी काम, सेवाएं हुई प्रभावित

 

इसकी रोकथाम के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है तो वहीं अमेरिका में एक दिन में कोविड के केस दोगुने हो गए।

कोरोना ने ब्रिटेन में सभी रिकॉर्ड तोड़े

कोविड-19 (Covid-19) का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) अब पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है।  ब्रिटेन और अमेरिका में इसकी भयावहता सबसे ज्यादा है।  आलम ये है कि जहां कोरोना ने ब्रिटेन में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  वहीं अमेरिका में एक दिन में कोविड के केस दोगुने हो गए हैं।  ब्रिटेन में बीते रोज यानी बुधवार को 78610 नए ओमिक्रॉन के केस मिलने से हड़कंप मच गया है।  बता दें कि इतने ज्यादा केस करीब 12 महीने बाद सामने आए हैं। इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68053 केस मिले थे। लेकिन तब ब्रिटेन में लॉकडाउन था।

corona virus istock 1002462 1624879530 ओमिक्रॉन का कहर : ब्रिटेन और अमेरिका में दोगुने हुए केस

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी चेतावनी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन के मामले अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें बूस्टर डोज बढ़ानी होंगी, क्योंकि इससे संक्रमण से निपटने में सहायता मिल सकती है। जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन के संकट से निकलने के लिए टीकाकरण पर जोर देना ही होगा। प्रयास करें कि टीका लगवाएं और ओमिक्रॉन के प्रसार को धीमा करें।

corona 1 ओमिक्रॉन का कहर : ब्रिटेन और अमेरिका में दोगुने हुए केस

कोरोना के 59,610 नए मामले किए गए दर्ज

गौरतलब है कि इसी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना के 59,610 नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन एक दिन में 20 हजार केस बढ़ने से हड़कंप मच गया है। ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने कहा कि कुछ क्षेत्र तो ऐसे भी हैं जहां एक दिन में केस डबल हो गए हैं।

हर हाल में टीकाकरण को बढ़ावा देना होगा

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच पीएम बोरिस जॉनसन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के साथ ही हमें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि टीकाकरण लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है।

corona vaccine ओमिक्रॉन का कहर : ब्रिटेन और अमेरिका में दोगुने हुए केस

कोरोना से बचाव के लिए लगांए मास्क

हालांकि यूके के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने आने वाले हफ्तों में नए प्रतिबंधों को लागू करने से इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि हमें फेस मास्क पर बेहद ध्यान देना होगा। जरूरी है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं साथ ही ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दें।

कोरोना बुजुर्गों के लिए ज्यादा घातक

व्हाइट हाउस ने कहा कि लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।  क्योंकि यही एक उपाय है जिससे हम कोरोना से बच सकते हैं।

कोरोना

व्हाइट हाउस ने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन पुराने डेल्टा से कम खतरनाक है, लेकिन बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन सकता है। बता दें कि अभी तक 75 देशों ने ओमिक्रॉन मिलने की पुष्टि की है।

Related posts

तीसरी बार भारतीय टीम ने दिया दो भाईयों को एक साथ खेलने का मौका, जाने है दोनों खिलाड़ी

Rani Naqvi

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के करीबी के अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर, 10 दुकानें ध्‍वस्‍त

Shailendra Singh

बुलंदशहरः बिहार ले जा रही 100 पेटी अवैध शराब बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

Shailendra Singh