Fitness Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

yoga san भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

आज के इस लाइफस्टाइल में इंसान इतना बिजी हो चुका है कि वह अपने लिए समय नहीं निकाल पता है , और छोटी ही उम्र में बीमारियों का शिकार हो जाता है ।

यह भी पढ़े

 

ग्रीन कलर की बिकनी में उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज़ , स्विमिंग पूल से शेयर किया वीडियो

ऐसे में भ्रामरी प्राणायाम कर मनुष्य अपने आप को फिट रह सकता है । भ्रामरी प्राणायाम से सेहत को कई फायदे होते हैं।

what is yoga 810x541 भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

इस प्राणायाम के रोजाना अभ्यास से मन शांत रहता है, चिंता, अवसाद और क्रोध की समस्या दूर होती है। उन लोगों को तो जरूर ये प्राणायाम करना चाहिए जो अक्सर तनाव में रहते हैं। माइग्रेन पेशेंट्स के लिए भी ये प्राणायाम फायदेमंद है।

4 yoga भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों भी अगर रोजाना भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास शुरू कर दें तो उनका बीपी कंट्रोल में रहने लगेगा। हाई बीपी को कंट्रोल में रखकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

2 yoga भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

किसी शांत जगह पर आंखें बंद कर बैठ जाएं। – अब अपनी सबसे छोटी उंगली को आंखों पर बाकी तीन उंगलियों को माथे पर और अंगूठे से कानों को बंद कर लें। – नाक से लंबी गहरी सांस भरें और छोड़ते हुए भौंरे की तरह गुंजन करें। आप सांस छोड़ते हुए ऊँ का भी उच्चारण कर सकते हैं। इसे 5-7 बार दोहराएं।

yoga भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

वैसे तो इस प्राणायाम के लाभ ही लाभ है लेकिन कुछ खास स्थितियों में इसे करना अवॉयड करें नहीं तो प्रॉब्लम हो सकती है, जैसे- गर्भवती महिलाओं के अलावा, कान में इंफेक्शन या जलन होने पर, सीने में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर या मिर्गी पेशेंट्स को भी भ्रामरी प्राणायाम नहीं करना चाहिए।

yoga san भ्रामरी प्राणायाम कर नींद और बीपी की समस्या से पाएं छुटकारा, तनाव भी करें दूर

इस प्राणायाम के अभ्यास से नींद अच्छी आती है और तनाव की समस्या भी दूर होती है। तो रात को अच्छी नींद के लिए इसे अपने रूटीन में शामिल करें।

Related posts

सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा से यूं पाएं राहत…

Anuradha Singh

India Corona Case Today: बीते 24 घंटे में मिले 3,824 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

Rahul

प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी को मिली तीन स्मोग गन मशीन

sushil kumar