Breaking News यूपी

बलिया जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 30 40 मौतों के बाद भी नहीं सुनवाई

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोहांव थाना के नरही में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। यहां कोरोना से अभी तक 30-40 मौतें हो चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है। वहीं जनपद बलिया का यह गांव सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है।

गांव की व्यवस्था पूरी बदहाल

ग्रामीणों का कहना है कि 30-40 लोगों की मौत होने के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी आज तक गांव नहीं आया। ना ही किसी तरीके का सैनिटाइजेशन और छिड़काव यहां करवाया गया है। विभाग की तरफ से यह अनदेखी बड़ी चिंता का विषय है। इस महामारी के दौर में ग्रामीणों को आज तक किसी भी तरीके की मदद नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में लोगों में गुस्सा भी दिखाई दे रहा है।

15 अप्रैल से अब तक एक परिवार में 3 मौत

सोहांव से 15 अप्रैल से अभी तक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी होने के बाद भी वहां कोई भी स्टाफ उपलब्ध नहीं है। वैक्सीनेशन की भी कोई सुविधा इधर नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में गांव के लोग उच्च अधिकारियों से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Related posts

भारत-पाकिस्तान के बीच 2001 में हो सकता था परमाणु युद्ध

bharatkhabar

हरियाणा सरकार ने गाँवों में शराबबंदी के लिए प्रस्ताव पारित करने की अवधि बढ़ाई

Trinath Mishra

हाथरस गैंगरेप और हत्या के 1 साल बाद भी कम नहीं हुआ पीड़ित परिवार का खौफ

Rani Naqvi