featured देश

अंबाला से 1288 श्रमिकों को लेकर पहुंची हरदोई स्पेशल ट्रेन, 12 मिले संदिग्ध को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया जिला अस्पताल..

hardoi 12 अंबाला से 1288 श्रमिकों को लेकर पहुंची हरदोई स्पेशल ट्रेन, 12 मिले संदिग्ध को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया जिला अस्पताल..

यूपी के हरदोई जिले में उस वक्त तहलका मच गया जब अंबाला से 1288 श्रमिकों को हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन पहुंची। जैसे ही मेडिकल टीम के द्वारा मजदूरों की जांच की गई वैसे ही 12 लोग कोरोना के संदिग्ध पाये गये।

corona 1 1 अंबाला से 1288 श्रमिकों को लेकर पहुंची हरदोई स्पेशल ट्रेन, 12 मिले संदिग्ध को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया जिला अस्पताल..
जिसके बाद सभी श्रमिकों को बसों से कोरनटाइन सेंटर भेजा जा रहा है । और 12 संदिग्ध मिले श्रमिकों को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मामले की जानकारी एसपी हरदोई अमित कुमार के द्वारा दी गई। आपको बता दें अंबाला से 1288 यात्रियों को लेकर गुरुवार की शाम श्रमिक एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

रेलवे स्टेशन पर ही सभी यात्रियों के नाम पता, मोबाइल नंबर दर्ज कर उनकी थर्मल स्कैनिग कराई गई। जहां पर 12 लोगों के संक्रमित होने की आशंका बताई जा रही है।

हरदोई समेत 23 जिलों के यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 60 बसें लगाई गईं थी। श्रमिकों के चेहरे तो उदास थे, लेकिन वह सरकार के इंतजाम पर आभार भी जता रहे थे। श्रमिक एक्सप्रेस में किसी भी यात्री से कोई किराया नहीं लिया गया और बसों से भी उन्हें निशुल्क भेजा गया।

https://www.bharatkhabar.com/in-the-battle-of-kovid-19-matashree-mangla-and-bhole-maharaj-provided-rs-1-crore-51-lakh-in-cm-relief-fund/
लेकिन जैसे ही श्रमिकों को पता चला की वो घर की जगह क्वारंटाइन सेंटर जा रहे हैं। वो वैसे ही उदास हो गये।
घर के फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। डॉक्टरों की मेडिकल टीम सभी की जांच में जुट गई है।

Related posts

तमीम इकबाल ने टूटे हाथ के साथ की बल्लेबाजी, जीता सबका दिल

mahesh yadav

Bihar Board Matric Math Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ्स का प्रश्नपत्र वायरल, फर्जी या असली?

Rahul

पोर्नोग्राफी फैलाने के मामले मे फंसी सनी लियोनी

Vijay Shrer