December 10, 2023 10:00 pm
featured Breaking News देश

रैली ना करने के लिए मिल रहे थे 5 करोड़ रूपए हार्दिक ने किया दावा

hardik रैली ना करने के लिए मिल रहे थे 5 करोड़ रूपए हार्दिक ने किया दावा

नई दिल्ली। गुजरात में रण सज चुका है , राजनीति के अखाड़े में आने वाले दिनों में जमकर जोर अजमाइश होगी। आने वाले पहले चरण के पहले सूरत में हार्दिक पटेल में एक बड़ी रैली की है। हार्दिक पटेल ने इस रैली को लेकर कहा कि एक कारोबारी ने उन्होने यहां रैली करने से रोका था। इसके लिए 5 करोड़ का ऑफर भी हुआ था।

hardik रैली ना करने के लिए मिल रहे थे 5 करोड़ रूपए हार्दिक ने किया दावा

हार्दिक पटेल ने सूरत में जनसभा कर खुलासा करते हुए कहा कि उनके पास एक फोन आया था जिसमें उन्हे सूरत ना आने की कीमत भी ऑफर की गई थी। ये खुलासा कर हार्दिक ने सभी को चौंका दिया है। हांलाकि हार्दिक ने व्यापारी का नाम नहीं बताया है। हार्दिक पटेल के इस दावे के बाद गुजरात की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। गुजरात का चुनाव शुरू विकास के मुद्दे पर हुआ था। लेकिन ये होता होता ये मुद्दा खरीद फरोख्त तक आ पहुंचा है।

हार्दिक के सीडी कांड के बाद से हार्दिक की राजनीति बिगड़ती जा रही है। लेकिन हार्दिक ने फिर खरीद फरोख्त का नया मामला छेड़कर इस पूरे मामले को नया रंग देने की कोशिश की है। विपक्ष की माने तो चुनाव में अब हार्दिक के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वो इस तरह की बेबुनियाद बातें कर के वाहवाही के लिए बयानबाजी पर उतार आए हैं।

Related posts

मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आज बड़ी बैठक, जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार

Rahul

खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण के राज्य मंत्रियों की परामर्श बैठक तीन सितम्बर को

Trinath Mishra

झारखंड के दौरे पर जाएंगे अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेगें मुलाकात

Ankit Tripathi