Breaking News featured देश

भारत-स्पेन एक दूसरें के रिश्तों के लिए काम करें- पीएम मोदी

Untitled 79 भारत-स्पेन एक दूसरें के रिश्तों के लिए काम करें- पीएम मोदी

स्पेन। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने छह दिवसीय दौरे पर हैं। अपने छह दिवसीय दौरें पर नरेन्द्र मोदी चार देशों  जर्मन, रुस, फ्रांस, स्पेन, की यात्रा करेगें जिनमें आज वो स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हैं।

जहां पर उन्होनें ने आंतकवाद के मुद्दे पर बात की उन्होनें कहा कि आंतकवाद मानवता के सामनें बहोत बड़ी चुनौती हैं। साथ ही उन्होने भारत के लिए कहा कि भारत न्यू इंडिया के साथ आगें बढ़ रहा हैं। साथ ही उन्होनें कहा कि भारत-स्पेन एक दूसरें के रिश्तों के लिए काम करें।

  • स्पेन की राजधानी मैड्रिड में  पीएम मोदी
  • आंतकवाद मानवता के सामनें चुनौती- पीएम मोदी
  • स्पेन के साथ रिश्तों को मजबूत करें
  • आंतकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन
  • भारत न्यू इंडिया के साथ आगों बढ़ रहा हैं
  • भारत-स्पेन एक दूसरें के रिश्तों के लिए काम करें- पीएम मोदी

Related posts

पूरे राज्य में आज से शुरू हुई रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, रोडवेज प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया

Aman Sharma

पाकिस्तान में एक और हिंदू लड़की हुई अगवा, इमरान खान की पार्टी पर आरोप

Rani Naqvi

उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी पर उठाए सवाल, पूछा कौन सा उद्देश्य हुआ पूरा?

shipra saxena