featured यूपी

लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प

bhagwa maratha flag 500x500 500x500 1 लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प

 

लखनऊ के लुलु मॉल में शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे हिंदू संगठनों के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया। यहां नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के सदस्य चालीसा पढ़ने पहुंचे थे।

यह भी पढ़े

 

UP : 196 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनकर तैयार, कई जिलों के विकास मिलेगी गति

 

 

उनके हाथ में भगवा झंडे थे और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने इन्हें मॉल में जाने से रोका तो वे बाहर ही बैठकर चालीसा पाठ करने लगे। उन्हें हल्का बल प्रयोग करके हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई।

 

123 2 लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प

पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

विवादों में लुलु मॉल

सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन 8 जुलाई को किया गया था। 11 जुलाई से मॉल को पब्लिक के लिए खोला गया। बुधवार को लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो पोस्ट हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा और हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया। जिसके बाद हिंदू संगठनों का विरोध अभी जारी है।5106UnXWNnS. SL1500 लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प bhagwa maratha flag 500x500 500x500 1 लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प download 6 लखनऊ : लुलु मॉल के बाहर हंगामा, नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना, पुलिस से हुई झड़प

 

Related posts

मथुरा डीएम ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण, लोक निर्माण के अधिकारियों को लगाई फटकार

Rahul

Breaking News

यूपी ब्रेकिंग- बीजेपी की कोर कमेटी बैठक शुरू: सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मीटिंग में पहुंचे

Shailendra Singh