featured देश राज्य

RBI के लिए असिस्टेंट पद की परीक्षा में आई फोन से नकल करता युवक गिरफ्तार

arrest

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में आरबीआई के लिए असिस्टेंट पद की परीक्षा देने आये एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मुन्ना भाई एमबीबीएस की फिल्म की तरह परीक्षा दे रहा था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आरोपी की पहचान मूलत: बागपत यूपी निवासी अशीष मान के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से एक आई-फोन बरामद हुआ है।

arrest
arrest

बता दें कि ऑनलाइन के प्रश्नों की स्क्रीन फोटो खींच कर व्हाट्सएप्प के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को भेज रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। राजेन्द्र कुमार आरबीआई में कार्यरत है। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में आरबीआई के लिए असिस्टेंट पद की ऑनलाइन परीक्षा थी। दूसरा बैच सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक परीक्षा देने करीब 450 लोग आये हुए थे।

वहीं परीक्षा के लिए आरबीआई का लेटर और एडमिट कार्ड भी बना हुआ था, जिसे दिखाकर अंदर बैठने दिया जाता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो परीक्षा के दौरान मोबाइल और अन्य सामान वर्जित था। परीक्षा के दौरान चैकिंग कर रहे लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। जांच करने पर पता चला कि वह अपने आई-फोन से कम्प्यूटर की स्क्रीन से फोटो खींच कर व्हाट्सएप्प के जरिए किसी को भेज रहा था।

साथ ही जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मोबाइल जांच करने पर पता चला कि युवक परीक्षा के प्रश्नों को बाहर भेज रहा था। उसका मोबाइल पर उत्तर भी आ रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह किसे यह प्रश्न भेज रहा था।

Related posts

सचिन के हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन है मजबूत दावेदार

Aditya Mishra

CBSE 10th Term 1 Result: सीबीएसई 10वीं टर्म-1 का परिणाम जारी, स्कूल की मेल आईडी पर करें चेक

Rahul

आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में डॉ.रमेश वाधवानी को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि दी

mahesh yadav