featured यूपी

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा शिवालय

शिव शंकर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा शिवालय

लखनऊ। हर हर महादेव  के जयकारों से राजधानी के नादान महल रोड स्थित श्री सिद्धनाथ बाबा मंदिर का परिसर शनिवार को उस समय गुंजायमान हो उठा,जब सपादलक्ष रुद्राभिषेक (सवा लाख रुद्र) पच्चीस चौकियों पर शिव परिवार के भक्तों ने पूजा प्रारंभ की।

बताया जा रहा है कि श्री सिद्धनाथ बाबा मंदिर 13 वर्षो से रुद्राभिषेक शिवभक्तों द्वारा किया जाता रहा है।

आयोजक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रमुख आचार्य ने हर हर महादेव के मंत्रो उच्चारण के साथ  भद्रं करण्भी  मंत्र  से अपने आठ सहयोगियों के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक पूजा आरंभ की, जिसमें २५ चौकी व १२ अन्य ब्राह्मणों के साथ , २५ आरक्षित यजमानों द्वारा पूजा आरंभ हुई।

ऋषिकेश हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल लाकर भागवान शिव का अभिषेक किया गया साथ में दूध , जल,  शंकरा,  गन्ने का रस , कुशोदक, घी, दही,  शहद आदि से भी अभिषेक किया गया।

आचार्य शिव शंकर पांडेय ने बताया कि ध्यान , आसन,  प्राणायाम, के आह्वाहन के पश्चात भगवान को स्नान से लेकर  षा्डोसोपचार पूजन किया गया। उसके बाद भगवान का श्रृंगार किया गया , दूध की धार से रुद्राष्टाध्यायी का पाठ हुआ , जिसमें  पंचम अध्याय के नमक चमक के ११ पाठ हुए । साथ ही   शिव स्तुति ,आरती,  उत्तर पूजन ,पुष्पांजलि , अमृता अभिषेक और आचार्य द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।

रुद्र अर्थात भूत भावन शिव का अभिषेक

शिव और रुद्र परस्पर एक दूसरे के पर्यायवाची हैं । शिव को ही रुद्र कहा जाता है, क्योंकि शिव हमारे सभी  दुखों को नष्ट कर देते हैं । हमारे धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दुखों का कारण है , रुद्राचन और रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक  कर्म एवं महापातक  कर्म भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।

आयोजक हरीशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह पूजा हर वर्ष श्रावण माह में होती है, पर्यावरण को विशेष ध्यान में रखते हुए , इस बार भी रामलीला मैदान में ही गड्ढा खोदकर , भगवान की मूर्ति व बची पूजन सामग्री को विसर्जित किया गया।

आज की पूजा के प्रमुख यजमान गाढ़ा हरीशचंद्र अग्रवाल,अमरनाथ मिश्रा,  राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद तिवारी, उत्कृष्ट त्रिपाठी ,लोकेश अग्रवाल , विनोद अग्रवाल ,सुधीर गुप्ता, सूर्य प्रकाश शुक्ला , शिवम अग्रवाल ,विमल गुप्ता , दीपक बाजपेई ,अतुल त्रिपाठी ,सतीश चंद्र मिश्र , देवेश , नरेश कुमार , वर्षा शर्मा , समीर मित्तल , अरविंद पाठक , सुनील अग्रवाल ,आशा रानी निगम , प्रीति निगम , नीरज मिश्रा , मनु मनोचा ,संजय सोनकर व अन्य शिव भक्तगण उपस्थित रहे ।

Related posts

मिशन 2022: प्रियंका गांधी की यूपी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा     

Shailendra Singh

पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Srishti vishwakarma

आतंकी का कबूलनामा: पाकिस्तानी फौज से ट्रेनिंग मिली (वीडियो)

bharatkhabar