featured Breaking News दुनिया देश

पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

uttarakhand पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते जी-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी जा रहे हैं। पीएम मोदी जर्मनी में आगामी 7 और 8 जुलाई तक जी 20 सम्मेलन में शामिल होंगे। जर्मनी के हंबर्ग शहर में जी 20 सम्मेलन होने जा रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी इस दौरान चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं। सिक्किम बार्डर पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने सामने होंगे।

uttarakhand पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

पीएम मोदी ने सोमवार को फेसबुक पर जारी बयान में कहा है कि 6 जुलाई की शाम को जर्मनी द्वारा आयोजित 12वें जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए मैं हैम्बर्ग से अपनी यात्रा शुरू प्रारम्भ करूंगा। सात और आठ जुलाई को दो दिन मैं अन्य जी-20 देशों के नेताओं से दुनिया को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुलाकात कर चर्चा करूंगा। वो मुद्दे जिनका आर्थिक विकास, टिकाऊ विकास और शांति और स्थिरता पर असर पड़ता है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम पिछले साल हैंग्ज़हऊ शिखर सम्मेलन के बाद से निर्णय लेने की प्रगति की समीक्षा करेंगे। आतंकवाद, जलवायु, विकास और व्यापार, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रवासन, महिला सशक्तिकरण और अफ्रीका के साथ साझेदारी के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस वर्ष के लिए चुना गया विषय एक इंटर-कनेक्टेड विश्व को आकार देने है।’

पीएम मोदी ने कहा कि हर बार की तरह मैं आपसी हितों के द्विपक्षीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए शिखर सम्मेलन मंच पर सभी राष्ट्राध्यक्षों से मिलने के लिए उत्साही हूं। इस सम्मेलन में दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्‍थाएं भारत, ब्राजील, रूस, चीन, साउथ अफ्रीका हिस्‍सा लेंगे। चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा कि इस दौरान पांच देशों के बीच औपचारिक बातचीत समेत कई मसलों पर बातचीत होगी।

जी 20 शिखर सम्मेलन

बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह जी 20, जी 20 और बीस का समूह के रुप में भी जाना जाता है जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय मंबैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया गया है।

Related posts

अभिताभ बच्चन को दिया जाएगा दादा साहाब फाल्के अवॉर्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

Rani Naqvi

टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, अश्विन और रोहित शर्मा हुए बाहर

Ankit Tripathi

JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

Rahul