featured Breaking News देश राज्य

गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: पहले फेज की वोटिंग शुरु, पीएम ने की वोट डालने की अपील

elect गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: पहले फेज की वोटिंग शुरु, पीएम ने की वोट डालने की अपील

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म और आज पहले चरण के 89 सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरु हो गया। इस चरण में 977 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 57 महिलाएं हैं।पीएम मोदी ने सभी लोगों से वोट डालने की अपील की है।

 

elect गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: पहले फेज की वोटिंग शुरु, पीएम ने की वोट डालने की अपील

गुजरात में आज राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली,गिर,सोमनाथ,कच्छ,मोरबी,जामनगर, सुरेंद्रनगर,देवभूमि, द्वारका,भरुच, नर्मदा, सूरत, तापी,नवसारी,डांग और वलसाड में आज मतदान होगा। इन सीटों पर बीजेपी जीत की तरफ देख रही हैवहीं कांग्रेस को भी पूरी उम्मीद है कि गुजरात में चुनावी बाजी इस बार वो मारेंगे।

हाल ही में हुई चुनावी बयानबाजी का असर भी मतदाताओं के दिमाग पर और पार्टी के वोट पर पड़ेगा। तीखी जुबानी फायर के बीच गुजरात का चुनाव इस बार और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं शामिल हैं। 247 मतदाता किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं।

Related posts

विवेक मर्डर केस: अखिलेश यादव ने की विवेक तिवारी के परिजनों से मुलाकात

mahesh yadav

चीन-पाक को मिलेगा करार जवाब, अमेरिका से खरीदे जाएंगे 6 अपाचे हेलीकॉप्टर

Pradeep sharma

नोटबंदी के खिलाफ आज विपक्ष की बैठक, कई पार्टियां कर सकती है बॉयकॉट

shipra saxena