Breaking News featured यूपी राज्य

निठारी कांड: पंढेर और कोली को नौवें मामलें में भी मिली फांसी की सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

158517 611414 nitharikillings निठारी कांड: पंढेर और कोली को नौवें मामलें में भी मिली फांसी की सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के नोएडा के चर्चित निठारी कांड के नौवें मामले में कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और नौकर सुरेंद्र कोली को सीबीआई की विशोष अदालत ने फांसी की सजा सुना दी है। इसी के साथ इस मामले में कोर्ट ने कोली पर 35 हजार और मोनिंदर सिंह पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि कोर्ट ने कोली और पंढेर को गुरुवार को दोषी करारा दिया था। कड़ी सुरक्षा के साथ सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए कोली अकेला ऐसा शख्स है जिसे सबसे ज्यादा बार फांसी की सजा सुनाई गई है। सीबीआई कोर्ट ने पंढेर के घर काम करने वाली मेड अंजलि के मर्डर को लेकर ये सजा सुनाई है, जोकि नौवां केस है। अंजलि की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।  कोठी से मेड के खून से सने कपड़े बरामद किया गया था। अदालत ने 376, 302 और 201 सेक्शन में मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेन्द्र कोली को दोषी माना है।

158517 611414 nitharikillings निठारी कांड: पंढेर और कोली को नौवें मामलें में भी मिली फांसी की सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

कौन-कौन से मामले में मिली फांसी 
13 सितंबर 2009 को कोर्ट ने एक बच्ची की हत्या में फांसी की सजा सुनाई।
12 मई 2010 को कोर्ट ने एक बच्ची की हत्या में फांसी की सजा सुनाई।
28 सितंबर 2010 को कोर्ट ने एक बच्ची की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई।
22 दिसंबर 2010 को कोर्ट ने एक बच्ची के मर्डर के आरोप में फांसी सुनाई।
24 दिसंबर 2012 को कोर्ट ने एक बच्ची की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई।
7 अक्टूबर 2016 को एक महिला की हत्या के आरोप में कोर्ट ने फांसी की सजा दी।
16 दिसंबर 2016 को कोर्ट ने एक युवती की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई।
24 जुलाई 2017 को सुरेंदर कोली को फांसी की सजा सुनाई गई है।

बताते चलें कि ये मामला 7 मई 2006 तब सामने आया जब एक पायल नाम की लड़की रिक्शे से पंढेर के घर आई। उसने रिक्शेवाले को लौटकर पैसे देने को कहा। काफी देर तक जब वो नहीं लौटी तो रिक्शेवाले ने कोठी का दरवाजा खटखटाया। वहां कोली ने उसे बताया कि पायल वहां से जा चुकी है। रिक्शेवाले ने कहा कि वे यहीं खड़ा था, पायल बाहर नहीं आई। इसके बाद रिक्शेवाले ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद ये खतरनारक निठारी कांड सबके सामने आया।

Related posts

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 32 साल बाद गाबा में लहराया तिरंगा

Aman Sharma

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन के हाथों में कमान, इस दिग्गज ने युवा खिलाड़ियों को दिया खास संदेश

pratiyush chaubey