featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनावः गलतियों के बाद भी बीजेपी से कांटे की टक्कर ले रही है कांग्रेस

gandhi गुजरात चुनावः गलतियों के बाद भी बीजेपी से कांटे की टक्कर ले रही है कांग्रेस

नई दिल्ली। इस बार का गुजरात चुनाव अपने आप में बहुत दिलचस्प है। इसके कई कारण हैं। सबसे पहले तो ये कि 22 साल से गुजरात में बीजेपी की सत्ता है। निकाय चुनाव से लेकर किसी भी तरह के चुनाव में पिछले कुछ वक्त से बीजेपी ही हर जगह जीतती आ रही है। ऐसे में ये चुनाव एक तरफा सा लगने लगा था, लेकिन जिस तरह कांग्रेस और राहुल गांधी ने बीजेपी से टक्कर ली है ये बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण है।

हालांकि कांग्रेस से कुछ ऐसी गलतियां हो गईं हैं जो बीजेपी की जीत की राह आसान कर सकती है। हाल ही में जो सबसे बड़ी गलती कांग्रेस पार्टी की तरफ से हुई वो ये कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ कह दिया। अब बीजेपी को मौका मिल गया। हालांकि कांग्रेस ने तुरंत उन्हें पार्टी से निकाल दिया और गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी।

 

gandhi गुजरात चुनावः गलतियों के बाद भी बीजेपी से कांटे की टक्कर ले रही है कांग्रेस

इससे कुछ वक्त पहले पीएम मोदी की राह अपनाते हुए राहुल गांधी ने भी जमकर मंदिर दर्शन किए, लेकिन राहुल गांधी से एक बड़ी गलती हो गई। सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने उस रजिस्टर पर साइन कर दिया जिसपर सिर्फ गैर-हिंदू साइन करते हैं।

इससे पहले यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के चायवाला कहकर मजाक उड़ाया गया था। इस तरह की तस्वीर पोस्ट की गई और जब बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया तो तस्वीर हटा दी गई।

ये जितनी भी गलतियां राहुल और कांग्रेस पार्टी से हुई उनपर राहुल ने तुरंत एक्शन लिया और वो गलतियां सुधारी। अय्यर से माफी मांगने को कहा और पार्टी से तुरंत निलंबित कर दिया। अब तक तो राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर और हर जगह मजाक उड़ाया जा रहा था, लेकिन जिस तरह राहुल गांधी ने गुजरात में रैली और मंदिर दर्शन कर लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की है उससे ये लग रहा है कि बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव जीतना कठिन हो सकता है।

Related posts

जाने क्यों जीत के बाद भी किया जा रहा है खलील अहमद को ट्रोल, ऐसा क्या हुआ

Rani Naqvi

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कसे तंज

Srishti vishwakarma

वास्तु शास्त्र: घर में क्यों लगाते हैं सात सफेद दौड़ते घोड़ों की तस्वीर, जानिए मुख्य वजह

Aditya Mishra