featured Breaking News देश राज्य

पीएम का विरोधियों पर निशाना, ‘पिछली सरकार को विकास से थी नफरत’

pm modi rally पीएम का विरोधियों पर निशाना, 'पिछली सरकार को विकास से थी नफरत'

गुजरात। रविवार को पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा दिन है। पीएम मोदी अपने दूसरे दिन के दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव भी गए हैं। वडनगर पहु्ंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम ने अपने स्कूल तथा जिस चाय की दुकान पर वह काम करते थे, का दौरा किया। पीएम मोदी भरूच भी पहुंचे जहां पर उन्होंने नर्मदा नदी पर बने बैराज का शिलान्यास किया।

pm modi rally पीएम का विरोधियों पर निशाना, 'पिछली सरकार को विकास से थी नफरत'
pm modi rally

पीएम मोदी ने वडनगर पहुंचने के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात भी लोगों को दी। रोड शो करने के बाद पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। वडनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी थोड़े भावुक भी नजर आए। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि आज पूरा वडनगर मुझे आर्शीवाद दे रहा है। विलरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वडनगर 2500 साल से जीवित शहर है और इसका पुराना नाम आनंदपुर था लेकिन कुछ लोग विकास से नफरत करते हैं।

पीएम ने कहा कि 10 साल तक रही सरकार को विकास से नफरत थी और वह विकास नहीं देख पा रहे थे। पीएम ने कहा कि आज के वक्त में पूरा गुजरात खुले में शौच मुक्त हो गया है और भारत में स्वच्छता अभियान आंदोलन चला रहे हैं। स्वच्छता के कारण भारत में मृत्यु दर में भी काफी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि इस साल मेडिकल कॉलेज के पीजी में 6 हजार सीट बढ़ी हैं।

पीएम ने कहा कि वह यहां की मिट्टी में पले-बढ़े हैं और देश को लूटने वाले चाहे एक साथ ही क्यों ना खड़े हो जाए। इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। आपको बता दें कि साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐस में बीजेपी की तरफ से गौरव यात्रा की शुरुआत की गई है। यह गौरव यात्रा 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी जोकि 15 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। ऐसे में बीजेपी की तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से माहौल बनाना शुरू हो गया है।

Related posts

कानपुरः सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के भाई का किया किडनैप, कहा- बात नहीं करोगी तो मार दूंगा

Shailendra Singh

ASIAN GAMES 2018 16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

mahesh yadav

कानपुर की मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव

bharatkhabar