featured खेल देश

ASIAN GAMES 2018 16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

sourav ASIAN GAMES 2018 16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

नई दिल्ली: भारत को 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुआ। भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है।

16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया

इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 (एशियन गेम्स रिकॉर्ड) अंक हासिल किए और सोना जीता। अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

अब तक भारत की झोली में 7 मेडल आ चुके हैं। सौरभ से पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने गोल्ड मेडल हासिल किया। पदक तालिका में भारत अब 7वें स्थान पर है।

नौकायन: एकल स्कल्स के फाइनल में दत्तु

भारतीय खिलाड़ी दत्तु भोनाकल ने नौकायन प्रतियोगिता में पुरुषों की एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रेपेचेज में मिले अवसर पर दत्तु ने संघर्ष करते हुए सात मिनट और 45.71 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराया

वहीं अगर भारतीय महिला कबड्डी टीम की बात करें तों भारत ने अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की। भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ही इंडोनेशिया से भी होना है।

by ankit tripathi

Related posts

उर्वशी रौतेला का पहला इंटरनेशनल गाना, गाने में पहनी वर्साचे की ड्रेसेस, कीमत है 15 करोड़

Saurabh

गैर-मुस्लिम का शोषण करना सउदी अरब में पड़ेगा भारी, किंग सलमान ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल..

Mamta Gautam

छवि खराब करने वालों पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई की मांग

Pradeep sharma