featured यूपी

कानपुर की मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव

Pratibha कानपुर की मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (देहात) की जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की संदिग्ध हालत में मौत की खबर है। खबर के मुताबिक आज उनका शव उनके घर के कमरे में मिला। मामला थाना कैंट के सर्किट हाउस कॉलोनी का है। मौत की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

pratibha

प्राथमिक जांच में हाथ की नस कटने से मौत की बात सामने आ रही है। प्रतिभा गौतम का 2013 में पीसीएस जे में सिलेक्शन हुआ था और इनकी पहली पोस्टिंग कानपुर देहात में जिला एव सत्र न्यायालय में बतौर ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती हुई थी।

बताया जा रहा है कि प्रतिभा ने इस साल जनवरी में मनु से लव मैरिज की थी। शादी में किसी के भी परिजन शामिल नहीं हुए, क्योंकि वे लोग शादी के खिलाफ थे। मनु और प्रतिभा दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे वहीं उनकी मुलाकात हुई थी। प्रतिभा का परिवार मनु को नहीं चाहता था फिर भी प्रतिभा ने अपनी मर्जी से शादी कर ली। काफी दिनों तक वे शादी छिपाए रहे, पिछले अप्रैल में ही उन्होंने शादी सार्वजनिक की थी।

मूल रूप से ऊरई की निवासी प्रतिभा गौतम करीब सवा साल पहले कानपुर देहात में बतार न्यायिक मजिस्ट्रेट आईं थीं। वह कानपुर नगर के सर्किट गृहाउस ऑफिसर्स कॉलोनी में रहती थीं। वहीं उनके अधिवक्ता पति दिल्ली में रहते थे। शनिवार की रात को कानपुर के लिए निकले मनु की आखिरी बार 10 बजे प्रतिभा से बात हुई थी।

उसके बाद से ही उनका फोन नहीं उठ रहा था। जविवार सुबह जब मनु घर पहुंचे तो उनका दरवाजा अंदर से बंद था कई बार आवाज देने पर भी वह नहीं खुला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तुड़वाकर घर के अंदर घुसी। जहां प्रतिभा का शव फांसी पर लटका मिला।

Related posts

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस से संक्रमण का आया एक और नया मामला, संख्या बढ़कर 83 से 86 हुई

Shubham Gupta

Under-19 CWC: भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत, इंग्लैंड को दी मात

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए कर्नाटक के महिला मोर्चा को संबोधित किया

Rani Naqvi