featured खेल देश

Under-19 CWC: भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत, इंग्लैंड को दी मात

Screenshot 2022 02 06 091104 Under-19 CWC: भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत, इंग्लैंड को दी मात

भारत में अंडर-19 सीडब्ल्यूसी (Under-19 CWC) के फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर, पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम 2000, 2008, 2012, 2018 में विश्व कप अपने नाम कर चुकी है। वही 2006, 2016, 2020 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

इंग्लैंड टीम ने बनाए थे 189 रन

टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 44.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सबसे अधिक  95 रन जेम्स रियू ने बनें। 

लगातार दो छक्कों के साथ भारत ने हासिल की जीत 

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जवाबी बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया गया। भारत की ओर से निशांत सिंधू ने नाबाद 50 रन बनाए। वही दिनेश बाना ने लगातार दो छक्के लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम रिकॉर्ड तोड़ते हुए आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। बता दें अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोई अन्य टीम इतनी बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। भरतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। 

इसी के साथ ही सबसे ज्यादा बार विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की है। इसके बाद तीन खिताब जीतकर दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।

Related posts

तालिबान के बुर्का आदेश के विरोध में महिलाओं ने चलाया अभियान, पारंपरिक पोशाक में शेयर की फोटो

Rani Naqvi

नरेंद्र गिरि की मौत में एक और खुलासा, जमीन पर मिला था महंत का शव, चल रहा था पंखा

Rani Naqvi

BSF जवान और उसके साले की गंगा नदी में डूबकर मौत, शादी समारोह में ससुराल आया था जवान

Shailendra Singh