बिज़नेस Breaking News

डोकोमो टेलीसर्विसेज बनने जा रहा है इतिहास, टाटा ग्रुुप जल्द कर देगा सेवाएं बंद

tata docomo logo official डोकोमो टेलीसर्विसेज बनने जा रहा है इतिहास, टाटा ग्रुुप जल्द कर देगा सेवाएं बंद

नई दिल्ली। टाटा डोकोमो की सिम इस्तेमाल करने वाले लोग के लिए बुरी खबर है, क्योंकि बहुत जल्द कंपनी डोकोमो इतिहास बनने वाला है।  टाटा ने अपने दूरसंचार सेवा को बंद करने की शुरुआत शुरू कर दी है। टाटा ग्रुप ने भारत सरकार और डीओटी को इस बात की सूचान दे दी है कि वो जल्द ही अपने टाटा डोकोमो टेलीसर्विसेज को बंद करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते से टाटा डोकोमो की स्थायी सेवाएं बंद कर दी जाएगी। tata docomo logo official डोकोमो टेलीसर्विसेज बनने जा रहा है इतिहास, टाटा ग्रुुप जल्द कर देगा सेवाएं बंद

टाटा ग्रुप अपने 149 साल के व्यापारिक करीयर में पहली बार किसी कंपनी को बंद करने जा रही है। बता दें कि टाटा टेलिसर्विसेज को टाटा ग्रुप ने साल 1996 ंमें लैंडलाइन ऑपरेशन के साथ शुरू की थी। वहीं कंपनी ने साल 2002 में सीडीएमए ऑपरेशन लॉन्च किया था। डोकोमो की सेवाओं को बंद करने को लेकर कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि टाटा की टेलिकॉम सेवा लंबा समय से घाटे में चल रही है। जिसके चलते इस यूनिट को बेचने में नाकाम रहने के बाद चेयरमैन एनं.चंद्रशेखरन ने अब इस कारोबार को बंद करने का मन बना लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप की इस कंपनी पर 34,000 करोड़ रुपए का कर्ज है. साथ ही कर्ज देने वाली संस्थाएं भी राशि वसूलने के लिए दबाव बना रही हैं. माना जा रहा है कि ये पहला मौका है जब समूह की कोई कंपनी इस तरह के संकट में आ फंसी है। बता दें कि हाल ही में कंपनी की एयरटेल और रिलायंस जियो से बातचीत चल रही थी लेकिन अंत बेनतीजा रहा. वर्तमान में टाटा टेलीसर्विसेज के कुल 4.5 करोड़ सबस्क्राइबर्स हैं.

Related posts

नोटबंदी का लंबे वक्त में दिखेगा- वित्त मंत्री

Pradeep sharma

तुर्की तख्तापलट की कोशिश में 90 की मौत (वीडियो)

bharatkhabar

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगा जिला प्रशासन, युद्ध स्तर पर तैयारी

Aditya Mishra