featured यूपी

फतेहपुर में भीगा सरकारी गेहूं, जिला प्रभारियों ने बनाई चौंकाने वाली रिपोर्ट

फतेहपुर में भीगा सरकारी गेहूं, जिला प्रभारियों ने बनाई चौंकाने वाली रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गेहूं क्रय केंद्रों में बारिश से भीगे सरकारी गेहूं को लेकर लीपापोती शुरू हो गयी है। रिपोर्ट के अनुसार, जिले भर के किसी भी क्रय केंद्र में गेहूं भीगा ही नहीं।

गुरुवार को क्रय एजेंसी के जिला प्रभारियों ने जिला विपणन अधिकारी को रिपोर्ट भेजकर यह जानकारी दी। अब ऐसे में लगता है कि जिला प्रभारियों को जादू करना आता है। दरअसल, टोकते तूफान के कारण मंगलवार और बुधवार को हुई जबरदस्त बारिश से क्रय केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखा सरकारी गेहूं भीगता रहा, लेकिन प्रभारियों ने जिला विपणन अधिकारी को रिपोर्ट भेजकर बताया कि एक भी दाना नहीं भीगा है।

जिले में पांच गेहूं खरीद एजेंसी

वहीं, वीडियो और फोटोग्राफ में भीगा हुआ गेहूं साफ-साफ नजर आ रहा है। प्रभारियों का यह चमत्कार जिले में चर्चा का विषय बना है। जिले में पांच एजेंसियां गेहूं खरीद कर रही हैं। इनमें खाद्य विभाग (विपणन शाखा) के 21, पीसीएफ के 29, यूपीएसएस के छह, भारतीय खाद्य निगम का एक और मंडी समिति के दो-दो केंद्र बनाए गए हैं।

इन सभी केंद्रों में किसानों की पंजीकृत और सत्यापित फसल खरीदी जा रही है। नियमानुसार किसानों को टोकन की व्यवस्था की गयी है, जिससे अनियमितता पर रोक लगायी जा सके। व्यवस्थाओं के बीच टोकते तूफान की हलचल बढ़ी तो जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों से खरीदा गया गेहूं समय से सुरक्षित कर लिया जाए।

s फतेहपुर में भीगा सरकारी गेहूं, जिला प्रभारियों ने बनाई चौंकाने वाली रिपोर्ट

 

मगर, केंद्र प्रभारी किसानों से खरीदे गए गेहूं को खुले आसमान के नीचे बोरियों में भरवा कर रखवाए हुए थे। हैंडलिंग न होने के कारण मंगलवार और बुधवार को देर रात तक हुई बारिश से गेहूं भीगता रहा।

डीएम की चेतावनी को प्रभारियों ने हवा में उड़ाया

जिले के क्रय केंद्र प्रभारी जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की चेतावनी को हवा में उड़ाते रहे। यदि इन प्रभारियों को डीएम का जरा सा भी भय होता तो सरकारी गेहूं की यह दुर्दशा नहीं होती। लेकिन प्रभारियों को भी अपने मन की करनी थी, इसलिए उन्होंने अपने ‘कुशल प्रबंधन’ का परिचय देते हुए सरकारी गेहूं से खिलवाड़ कर दिखाया।

“जिले के किसी भी क्रय केंद्र से बारिश की वजह से गेहूं भीगने का मामला नहीं आया है। प्रभारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार किसानों से खरीदा गया सरकारी गेहूं का एक भी दाना बारिश से नहीं भीगा है। कुछ बोरियों में पानी लग गया है, जिन्हें चट्टे में लगाया जा रहा है। सूखने के बाद एफसीआइ भेजा जाएगा।”

रमेश श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी, फतेहपुर

Related posts

26/11 आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर कश्मीर में दिखाई दी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, पोस्टर लगाकर पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Trinath Mishra

लोकसभा से बोले पीएम मोदी, ‘हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे’

Pradeep sharma

तालिबान से वार्ता का इच्छुक है अमेरिका

Rani Naqvi